Home टेक Nothing Phone 3a Lite 5G: किफाएती दाम में फ्लैगशिप फीचर्स, सिर्फ प्रोसेसर...

Nothing Phone 3a Lite 5G: किफाएती दाम में फ्लैगशिप फीचर्स, सिर्फ प्रोसेसर ही नहीं, कैमरा सेटअप भी जीत लेगा दिल! इस दिन से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सेल

Nothing Phone 3a Lite 5G: नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी फोन पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में लॉन्च हो गया है। इसमें आलीशान प्रोसेसर क्षमता के साथ धाकड़ कैमरा सेटअप जोड़ा गया है।

Nothing Phone 3a Lite 5G
Nothing Phone 3a Lite 5G, Photo Credit: Nothing India

Nothing Phone 3a Lite 5G: आपको विश्वास नहीं होगा, मगर नथिंग फोन कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट में अपना धाकड़ मोबाइल भारत में उतार दिया है। काफी लोगों को नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी का बेसब्री से इंतजार था, वो इंतजार गुरुवार को समाप्त हो गया। नथिंग ने अपनी फोन फैमिली में एक नया मेंबर शामिल किया है। कंपनी ने इस फोन में लाइट अलर्ट के लिए एक नए ग्लिफ लाइट का इस्तेमाल किया है। जोकि सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस की जगह लाया गया है।

Nothing Phone 3a Lite 5G की कितनी है कीमत और सेल डिटेल्स

टेक कंपनी ने नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी मोबाइल को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 20999 रुपये के साथ इंडिया में लॉन्च किया है। इसके 256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 22999 रुपये रखा गया है। इस फोन को 5 दिसंबर 2025 से दोपहर 12 बजे से फ्ल्पिकार्ट के साथ देश के सभी बड़े रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी दमदार परफॉर्मेंस से बनाएगा दीवाना

फोन कंपनी ने नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी स्मार्टफोन को 3 रंगों में उतारा है, इसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट शामिल है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट दी गई है, जो कि काफी तगड़ी परफॉर्मेंस प्रदान कर सकती है। कंपनी ने इसमें नथिंग ओएस 3.5 के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 3 साल तक ओएस अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। 6.77 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ एमोलेड स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। डिस्प्ले में 3000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W का वायर्ड चार्जर शामिल किया गया है। साथ ही 5W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट जोड़ा गया है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3ए लाइट 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+8MP+थर्ड सेंसर
सेल्फी कैमरा16MP

कैमरा सेटअप भी उड़ा सकता है आपके होश

वहीं, अगर आप कैमरे से ज्यादा फोटो खींचना पसंद करते हैं, तो आपको निराशा नहीं होगी। कंपनी ने अपने नए फोन में पीछे की ओर तीन कैमरे जोड़े हैं। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा ओआईएस और ईआईएस सपोर्ट के साथ आता है। 8एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और एक थर्ड सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी लेने वालों के लिए 16एमपी का धाकड़ लेंस सम्मिलित किया गया है, जो कि एक्सडीआर, पोर्ट्रेट मोड, ऑटो टोन, नाइट मोड, मैक्रो मोड और मोशन कैप्चर जैसी सुविधाओं से लैस है।

Exit mobile version