शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025
होमटेकNothing Phone 3A Lite 5G: 2026 आने से पहले गिरे प्रीमियम फोन...

Nothing Phone 3A Lite 5G: 2026 आने से पहले गिरे प्रीमियम फोन के दाम, अमेजन से सस्ते में खरीदें बेस्ट कैमरा स्मार्टफोननथिंग फोन 3ए लाइट

Date:

Related stories

Nothing Phone 3A Lite 5G: अगर आप किसी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन सेल से ले सकते हैं। यहां पर प्रीमियम फीचर्स और लुक वाला नथिंग फोन 3ए लाइट भारी छूट पर मिल रहा है। इसके हाईटेक फीचर्स आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे। इसमें 256GB की स्टोरेज मिल रही है। इसमें मल्टीटास्किंग काम के लिए MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिल रहा है। वहीं, 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Nothing Phone 3A Lite 5G अमेजन सेल से छूट पर खरीदें

अमेजन सेल पर नथिंग फोन 3ए लाइट 14 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ये 5जी स्मार्टफोन 24999 रुपए की जगह 21492 रुपए में मिलेगा। इस पर ग्राहक को 3507 रुपए की बचत होगी। अमेजन नथिंग के इस फोन पर बैंक ऑफर्स भी दे रही है। जिसे पैसों की बचत की जा सकती है।

पिक्चर क्रेडिट अमेजन

नथिंग फोन की खासियात

नथिंग फोन 3ए लाइट फोन की खासियत पर नजर डाले तो ये अपने ट्रांसपेरेंट लुक की वजह से जाना जाता है। ये सिंपल के साथ काफी एलिगेंट लगता है। नथिंग ने अपने इस खास फोन की सुरक्षा के लिए IP54 की रेटिंग दी है। ये पानी और धूल से फोन को बचाता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है। इसमें वीडियो और फोटोग्राफी के लिए 50 MP का मैन कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा – मैक्रो कैमरा – 16 MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इस फोन में मौजूद 119.5° वाइड-एंगल ट्रू लेंस तेज रोशनी और अंधेरे में क्लीन और क्लियर फोटो और वीडियो बनाने में मदद करता है। इसके कैमरे में AI दिया गया है। जिसकी मदद प्रोफेशनल फोटोग्राफी की जा सकती हैं। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिलता है। ये फोटो एडिटिंग, गेमिंग और प्रोसेसिंग को फास्ट बनाता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जर दिया गया है। ये कई घंटों का बैटरीबैकअप देता है।

नथिंग फोन 3ए लाइट फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशननथिंग फोन 3ए लाइट
रैम/स्टोरेड8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले43.66 cm इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP, 8MP , 2MP और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी5000 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोससेर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

नथिंग फोन 3ए लाइट स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।


Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories