Home टेक Nothing Phone 3a में मिल सकती है IP64 की रेटिंग, क्या गेमर्स...

Nothing Phone 3a में मिल सकती है IP64 की रेटिंग, क्या गेमर्स को लुभाने में कामयाब होगा Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर?

Nothing Phone 3a: नथिंग अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज में IP64 की रेटिंग दे सकती है। इसका Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर गेमर्स को लुभाने में कामयाब होगा।

0
Nothing Phone 3a
Photo Credit: Nothing

Nothing Phone 3a: मार्च की शुरुआत में ही नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन दमदार खूबियों के साथ मार्केट में दस्तक देगा। अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि नथिंग अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को 4 मार्च 2025 को ग्लोबली लॉन्च करेगा। ऐसे में इंटरनेट समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Nothing Phone 3a Pro वेरिएंट को लेकर अच्छी-खासी चर्चा देखने को मिल रही है।

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग फोन 3ए प्रो वेरिएंट को थोड़े प्रीमियम अंदाज में उतारा जा सकता है। वहीं, इसके लॉन्च से पहले Nothing Phone 3a Price पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। नथिंग फोन 3ए की कीमत को लेकर काफी प्रशंसक उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Nothing Phone 3a में धूम मचाएगी IP64 रेटिंग

अगर आप स्मार्टफोन के बारे में जरा सा भी जानते हैं, तो आपने गौर किया होगा कि इन दिनों लगभग हर स्मार्टफोन कंपनी फोन में कई तरह की रेटिंग शामिल करती है। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नथिंग फोन 3ए में IP64 की रेटिंग मिल सकती है। ऐसे में इस फोन पर पानी की छींटे डाली जा सकेगी। मगर इसे पानी में नहीं गिराया जा सकता है, वरना फोन को नुकसान हो सकता है।

Nothing Phone 3a Pro वेरिएंट में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। नई फोन सीरीज के टॉप वेरिएंट नथिंग फोन 3ए प्रो में एंड्रॉयड 15 ओएस सॉफ्टवेयर मिलने की आशंका है। लीक खबरों के मुताबिक, Nothing Phone 3a Price मिडरेंज सेगमेंट के लिहाज से निर्धारित किया जा सकता है। नथिंग फोन 3ए की कीमत 30000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3ए की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.77 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
रिफ्रेश रेट120hz
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

नथिंग फोन 3ए की चिपसेट गेमर्स को लुभाएगी!

यह तो आप जानते होंगे कि नथिंग अपने यूनिक स्मार्टफोन डिजाइन के लिए जाना जाता है। ऐसे में अपकमिंग फोन Nothing Phone 3a में भी काफी स्पेशल लुक मिलने की संभावना है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा इस फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर काफी एडवांस क्षमताओं के साथ एंट्री ले सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चिपसेट कई एआई फीचर्स से लैस है, ऐसे में इसमें बेहतर CPU और GPU परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से यह मल्टीटास्किंग और मोबाइल गेमिंग में काफी अच्छा परिणाम दे सकता है। Nothing Phone 3a Pro में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। नथिंग फोन 3ए प्रो में कुछ हाईटेक खूबियों को भी जोड़ने की आशंका है। नथिंग फोन 3ए की कीमत 27000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। मगर अभी तक Nothing Phone 3a Price को लेकर कुछ भी अंतिम नहीं किया गया है।

Exit mobile version