Home टेक Nothing Phone 3a के रियर पैनल में मिलेगा जबरदस्त ट्रिपल कैमरा सेटअप!...

Nothing Phone 3a के रियर पैनल में मिलेगा जबरदस्त ट्रिपल कैमरा सेटअप! पेरिस्कोप लेंस के साथ मार्केट में उड़ा सकता है गर्दा

Nothing Phone 3a: नथिंग ने अपने नए फोन के कैमरे की डिटेल शेयर की है। फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। साथ ही पेरिस्कोप लेंस के साथ यह फोन दस्तक दे सकता है।

0
Nothing Phone 3a
Photo Credit: Google

Nothing Phone 3a: नथिंग कंपनी अपने नए स्मार्टफोन नथिंग फोन 3ए को लेकर लगातार इंटरनेट पर छाया हुआ है। काफी लोग नथिंग के अपकमिंग फोन को लेकर अति उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बीच कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके कैमरे को लेकर कुछ खास डिटेल शेयर की है। नथिंग ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट की है, जिसे देखकर पता चल रहा है कि इस फोन में ट्रिपल कैमरा मिलेगा। फोन मेकर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इसके जरिए ज्यादा देखें, ज्यादा कैप्चर करें और हर डिटेल को क्रिस्टल क्लीयर तरीके से जानें। वहीं, सोशल मीडिया पर Nothing Phone 3a Price को लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। नथिंग फोन 3ए कीमत मिडरेंज सेगमेंट में धमाका मचा सकती है।

Nothing Phone 3a में धूम मचाएगा पेरिस्कोप लेंस

वहीं, स्मार्टफोन मेकर नथिंग ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी दी है कि नथिंग फोन 3ए फोन में पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नथिंग अपनी नई फोन सीरीज में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर्स से लैस हो सकता है। 50MP का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है, जिसमें ऑप्टिकल जूम की सुविधा आने की संभावना है।

वहीं, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है। लीक खबरों के मुताबिक, Nothing Phone 3a Price 30000 रुपये के आसपास रह सकती है। नथिंग फोन 3ए कीमत कई लोगों के बजट में दस्तक दे सकती है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3ए की संभावित खूबियां
डिस्प्ले6.72 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120hz

नथिंग फोन 3ए में मिल सकता है 45W का फास्ट चार्जर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है कि Nothing Phone 3a स्मार्टफोन में 6.72 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। यह फोन 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। ताजा खबरों में बताया जा रहा है कि नथिंग इस फोन में पहली बार Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस से लैस हो सकता है।

इसकी बैटरी क्षमता 5000mah की होने की संभावना है। इसके साथ 45W का फास्ट चार्जर फोन को जल्दी चार्ज करने की सुविधा प्रदान कर सकता है। Nothing Phone 3a Price को लेकर अभी तक कई तरह की अफवाहें सामने आ चुकी हैं। नथिंग फोन 3ए कीमत पर कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया है।

Exit mobile version