Saturday, February 8, 2025
HomeटेकNothing Phone 3a Series: बैक पैनल पर स्टाइलिश LED लाइट, Snapdragon 8...

Nothing Phone 3a Series: बैक पैनल पर स्टाइलिश LED लाइट, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ क्या लूट सकता है महफिल

Date:

Related stories

Nothing Phone 3a Series: स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग ने अपनी नई फोन सीरीज लॉन्च कर दी है। ऐसे में अब Upcoming Smartphone नथिंग फोन 3ए सीरीज का इंतजार किया जा रहा है। Nothing Phone 3a को लेकर कई रिपोर्ट्स में तरह-तरह की जानकारी सामने आ रही है। अपकमिंग स्मार्टफोन नथिंग फोन 3ए में काफी कुछ नए स्पेक्स आने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैक पैनल पर स्टाइलिश LED लाइट दी जा सकती है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इसकी विस्तृत जानकारी।

Nothing Phone 3a Series में आ सकता है Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नथिंग फोन 3ए सीरीज को काफी एडवांस खूबियों से लैस किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Upcoming Smartphone Nothing Phone 3a में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें बेहतर क्षमता के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिल सकती है।

कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि फोन की बढ़िया परफॉर्मेंस मार्केट में आग लगा सकती है। अपकमिंग स्मार्टफोन नथिंग फोन 3ए में एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट आने की आशंका है। लीक्स में बताया जा रहा है कि इस फोन को 5500mah की बैटरी क्षमता के साथ लाया जा सकता है। वहीं, नथिंग कंपनी इसमें 65W का वायर्ड फास्ट चार्जर दे सकती है।

फीचर्सनथिंग फोन 3ए सीरीज के लीक स्पेक्स
डिस्प्ले6.5 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
बैटरी5500mah
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा16MP

नथिंग फोन 3ए सीरीज में धमाका कर सकती है 6.5 इंच की स्क्रीन

कई रिपोर्ट्स में दावे के साथ बताया जा रहा है कि Nothing Phone 3a Series में अब तक के सबसे एडवांस एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। लीक खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि नथिंग कंपनी Upcoming Smartphone Nothing Phone 3a में 6.5 इंच की 2K रेजॉल्यूशन के साथ शानदार डिस्प्ले दे सकती है। अपकमिंग स्मार्टफोन नथिंग फोन 3ए में ड्यूल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें टेलीफोटो सेंसर भी आ सकता है। वहीं, सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें 16MP का अल्ट्रावाइड एंगल के साथ सेल्फी कैमरा आने की संभावना है। इसकी कीमत 50000 रुपये के करीब होने की कई खबरें हैं, मगर अभी तक कुछ भी आधिकारिक सूचना नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories