रविवार, दिसम्बर 14, 2025
होमटेकNothing Phone 4A Pro 5G: आ गई खुशखबरी! एआई खूबियां आते ही...

Nothing Phone 4A Pro 5G: आ गई खुशखबरी! एआई खूबियां आते ही बना देंगी दीवाना, गेमर्स को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Nothing Phone 4A Pro 5G: स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ी रेस चल रही है और वो है अपने नए-नए मॉडल उतारने की। जी हां, साल के आखिर में कई फोन कंपनियां अपने नए मोबाइल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसी बीच नथिंग फोन कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप फोन को लेकर चर्चा में आ गई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी 2026 की शुरुआत में ही दस्तक दे सकता है। इसके लिए कंपनी ने जोरो-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। इंटरनेट पर इस आगामी फोन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।

कब तक लॉन्च होगा Nothing Phone 4A Pro 5G?

ताजा रिपोर्ट्स पर ध्यान दें, तो बताया जा रहा है कि अपकमिंग नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी मोबाइल मार्च 2026 तक भारत समेत ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल यह जानकारी अटकलों पर आधारित है।

नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी की संभावित कीमत

वहीं, आगामी फोन नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो इसका प्राइस 49999 रुपये के करीब रखा जा सकता है।

एडवांस एआई खूबियां उड़ाएगी गर्दा

उधर, नथिंग फोन 4ए प्रो 5जी के फीचर्स पर दावा किया जा रहा है कि इसमें अब तक के सबसे हाईटेक स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं। फोन मेकर इसमें एडवांस एआई खूबियों को शामिल कर सकती है, जिससे यह फोन आते ही सभी का दिल जीत सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें एआई फीचर्स के तहत इसमें यूजर मैनेज्ड डैशबोर्ड और प्राइवेसी में सुधार शामिल होंगे। कैमरा और गैलरी ऐप्स में नए कंट्रोल्स और क्रिएटिव प्रीसेट दिए जा सकते हैं। बेहतर रिस्पॉन्सिव लॉक स्क्रीन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, बेहतर ब्राइटनेस कंट्रोल्स, बेहतर कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ रिकॉर्डिंग तक फास्ट एक्सेस शामिल हैं।

स्पेक्सनथिंग फोन 4ए प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 7एस जेन 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर65W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

दमदार प्रोसेसर के साथ हाईटेक फीचर्स देंगे बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस

कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन मेकर अपकमिंग फोन में गेमर्स के लिए दमदार प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 जोड़ सकती है। इसकी एआई क्षमताएं गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकती है। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस और नथिंग का अपना ओएस देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट आ सकती है। पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और 65W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories