मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमटेकNubia Z80 Ultra 5G: हाईफाई प्रोसेसर और लार्ज बैटरी के साथ जल्द...

Nubia Z80 Ultra 5G: हाईफाई प्रोसेसर और लार्ज बैटरी के साथ जल्द मार्केट में लेगा तूफानी एंट्री, गेमर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Nubia Z80 Ultra 5G: वर्तमान में इंडियन फोन मार्केट में चीनी कंपनियों का अच्छा दबदबा बना हुआ है। ऐसे में एक चाइनीज फोन मेकर नूबिया अपना धाकड़ फोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है। आगामी नूबिया जेड80 अल्ट्रा 5जी को लेकर अभी तक कई तरह के दावे किए जा चुके हैं। ऐसे में इस फोन को लेकर काफी बढ़िया क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘Gsmarena’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को इसी महीने चीन में उतारा जा सकता है। इस आगामी मोबाइल में डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक काफी कमाल का रह सकता है।

22 अक्तूबर को चीन में लॉन्च होगा Nubia Z80 Ultra 5G, क्या है इंडियन लीक्स

रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग नूबिया जेड80 अल्ट्रा 5जी फोन को 22 अक्तूबर 2025 को चीन की घरेलू मार्केट में लॉन्च करने की योजना है। इस फोन का दाम 59999 रुपये के करीब रहने की संभावना है। लीक्स के मुताबिक, इस फोन को अगले साल तक भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, इस फोन को इंडिया में लाने की फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

नूबिया जेड80 अल्ट्रा 5जी को सबसे स्पेशल बनाएगा इसका पावरफुल प्रोसेसर

उधर, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि नूबिया जेड80 अल्ट्रा 5जी में अब तक की सबसे एडवांस चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 दी जा सकती है। इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन लगभग पुराने मॉडल जेड80 अल्ट्रा 5जी की तरह ही रह सकता है। हालांकि, फोन के कैमरा आईलैंड में थोड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। इस हाईटेक प्रोसेसर के जरिए फोन सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकता है। ऐसे में गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक में यह मोबाइल सबसे आगे रह सकता है। यही वजह है कि काफी गेमर्स इस फोन का इंतजार कर रहे हैं।

स्पेक्सनूबिया जेड80 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7100mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP

अपकमिंग फोन का कैसा रह सकता है कैमरा सेटअप

जानकारी के मुताबिक, इस आगामी फोन में कई कलर विकल्प मिल सकते हैं। इसमें लाइट व्हाइट, फैंटम ब्लैक और स्टाररी स्काई कलेक्टर रंगों को उतारा जा सकता है। कंपनी इस फोन को 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ ला सकती है। इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट और धांसू ब्राइटनेस लेवल मिलने का अनुमान है। पावर के लिए इसमें 7100mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50MP के 3 कैमरे सेंसर दिए जाने की संभावना है। सेल्फी और वीडिया रिकॉर्डिंग के लिए 16MP का शूटर लेंस आने की उम्मीद है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories