बुधवार, जनवरी 14, 2026
होमटेकOnePlus 12 5G: Hasselblad कैमरे और प्रीमियम फीचर्स वाले फोन पर मिल...

OnePlus 12 5G: Hasselblad कैमरे और प्रीमियम फीचर्स वाले फोन पर मिल रही 17500 रुपए की छूट, बैटरी भी है एक नंबर

Date:

Related stories

OnePlus 12 5G: वनपल्स ने बेहद पावरफुल वनप्लस 12 5जी स्मार्टफोन को 23 जनवरी 2024 को लॉन्च किया था। इस फोन के हैसलब्लैड कैमरे और प्रोसेसर ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था। अगर आप भी किसी प्रीमियम खासियतों वाले फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर इस फोन को साढ़े 17000 हजार से ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकता है।

OnePlus 12 5G फोन को फ्लिपकार्ट सेल से सस्ते में खरीदें

फ्लिपकार्ट सेल पर वनप्लस 12 5जी स्मार्टफोन 26 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ये 64999 रुपए वाला फोन 47488 रुपए में खरीद सकते हैं।

इस छूट के बाद ग्राहक अपने 17511 रुपए बचा सकता है। वहीं, एक्सिस और एसबीआई के कार्ड पर 5 फीसदी की अन्य बचत कर सकते हैं।

वनप्लस 12 5जी स्मार्टफोन का कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी

वनप्लस 12 5जी स्मार्टफोन हैसलब्लैड स्वीडिश कैमरा ब्रांड का सेंसर और कैमरा दिया गया है। ये कैमरा हाईक्वालिटी के लिए जाना जाता है। वनप्लस 12 में प्रीमियम क्वाल्टी वाला कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का मैन कैमरा Sony LYT-808 सेंसर से लैस मिलता है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

इसमें OIS भी मिलता है। इसमें 64MP का OmniVision OV64B सेंसर से लैस कैमरा मिलता है। ये फोन 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x इन-सेंसर ज़ूम और अधिकतम 120x डिजिटल ज़ूम तक की सुविधा देता है। इसमें 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा Sony IMX581 सेंसर से लैस दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, इससे 8K में वीडियो बनाई जा सकती है। वनप्लस 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है। इस फोन Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें 5400 mAh बैटरी दी गई है। ये 100W के सुपरवीओओसी चार्जर से लैस है। इसमें अल्ट्रा-फास्ट 50W वायरलेस भी मिलता है। ये 19 घंटे तक तक यूट्यूब प्लेबैक का बैटरी बैकअप देता है।

वनप्लस 12 5जी के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 12 5जीस्पेसिफिकेशन
रैम/स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB की स्टोरेज दी गई है।
डिस्प्ले6.82 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है।
कैमरा50MP का रियर कैमरा मिल रहा है।
बैटरी5400 mAh की बैटरी मिलती है।
प्रोसेसरQualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid Oxygen Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories