Home टेक OnePlus 13 Mini: ग्लास बैक मैटल फ्रेम के साथ दिल जीत सकता...

OnePlus 13 Mini: ग्लास बैक मैटल फ्रेम के साथ दिल जीत सकता है 50MP का प्राइमरी कैमरा, प्रोसेसर पर सामने आई बड़ी लीक डिटेल

OnePlus 13 Mini: वनप्लस कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्लास बैक मैटल फ्रेम के साथ उतार सकती है। इसका 50MP का प्राइमरी कैमरा आपका दिल जीत सकता है।

OnePlus 13 Mini
Photo Credit: Google

OnePlus 13 Mini: मशहूर टेक कंपनी वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और दमदार मॉडल जोड़ने की तैयारी कर रही है। जनवरी महीने में वनप्लस 13 सीरीज को लॉन्च किया गया था। ऐसे में अब चर्चा यह है कि कंपनी वनप्लस 13 मिनी को जोर-शोर से तैयार कर रही है।

इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ग्लास बैक मैटल फ्रेम के साथ मार्केट में उतारने की कई खबरें हैं। लीक खबरों की मानें, तो बताया जा रहा है कि फोन कंपनी इसकी परफॉर्मेंस में जरा भी कमी नहीं लाएगी। मगर Oneplus 13 Mini Price को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे बजट के दायरे में पेश किया जा सकता है। इंटरनेट पर बहुत सारे लोग वनप्लस 13 मिनी की कीमत सर्च कर रहे हैं।

OnePlus 13 Mini में धूम मचाएगा 50MP का प्राइमरी कैमरा!

सोशल मीडिया पर अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 13 मिनी को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। ऐसे में हालिया लीक खबरों में बताया जा रहा है कि फोन कंपनी इसके पीछे की ओर 50MP का प्राइमरी कैमरा दे सकती है। कैमरा मॉड्यूल को काफी यूनिक अंदाज में लाने की चर्चा है। इसके साथ अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर लोगों को सुंदर और क्लीयर फोटो दे सकता है।

वहीं, फ्रंट कैमरे को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें 32MP का वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फी सेंसर मिलने की आशंका है। लीक खबरों के मुताबिक, फोन में 6.3 इंच की 1.5K LTPO डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। Oneplus 13 Mini Price कई लोगों को चौंका सकती है। वनप्लस 13 मिनी की कीमत पर फिलहाल अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं।

स्पेक्सवनप्लस 13 मिनी की अनुमानित खूबियां
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी6000mah
रिफ्रेश रेट120hz
बैक कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

वनप्लस 13 मिनी में मिल सकता है 80W का फ्लैश चार्जर

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि OnePlus 13 Mini में दमदार Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, ताजा खबरों की मानें, तो कंपनी इस फोन को पावरफुल बैटरी के साथ उतार सकती है। इस फोन में 6000mah की बैटरी के साथ 80W का फ्लैश चार्जर मिलने की संभावना है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की कई खबरें इंटरनेट पर मौजूद हैं। Oneplus 13 Mini Price 50000 रुपये के आसपास रह सकती है। वनप्लस 13 मिनी की कीमत पर फिलहाल कुछ भी औपचारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version