Home टेक OnePlus 13 Series की ओपन सेल में मिल सकता है 12000 रुपये...

OnePlus 13 Series की ओपन सेल में मिल सकता है 12000 रुपये तक का तगड़ा फायदा, जानें लीक खूबियों की पूरी डिटेल्स

OnePlus 13 Series: वनप्लस ने अपनी साइट पर बताया है कि ओपन सेल में 12000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। OnePlus 13R फोन में कई सारे धमाकेदार फीचर्स मिल सकते हैं।

0
Photo Credit: Google

OnePlus 13 Series: अगले कुछ समय में वनप्लस अपना विंटर लॉन्च इवेंट शुरू करेगा। टेक इंडस्ट्री में इस आयोजन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। वनप्लस 13 सीरीज के साथ इसमें OnePlus Buds Pro 3 और OnePlus Watch 3 भी देखने को मिल सकते हैं। कंपनी यह साफ कर चुकी है कि OnePlus 13R मॉडल भी इसी दौरान लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 13आर फोन के कई फीचर्स लीक रिपोर्ट्स में छाए हुए हैं। इंटरनेट पर काफी लोग OnePlus 13 Price को भी सर्च कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, नई फोन सीरीज को ऑफिशियल स्टोर के साथ ही Amazon पर भी पेश किया जाएगा। अमेजन पर कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं।

OnePlus 13 Series पर मिल सकता है 12000 रुपये तक का फायदा

वनप्लस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि वनप्लस 13 सीरीज की ओपन सेल के बाद 12000 रुपये तक के लाभ का आनंद लिया जा सकता है। इसमें OnePlus 13R फोन पर एक्सचेंज बोनस, इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई और फ्री प्रोटेक्शन प्लान के साथ लाइफटाइम वारंटी जैसे फायदें मिल सकते हैं। इससे OnePlus 13 Price कम हो सकता है। अगर आप इसका लाभ लेते हैं तो वनप्लस 13 की कीमत आपके बजट के तहत आ सकती है। वनप्लस 13आर फोन पर भी ये सारे लाभ मिलेंगे। वहीं, Amazon से अलग से लाभ उठाया जा सकता है।

Photo Credit: OnePlus India

OnePlus 13 Series में मिल सकते हैं ये कमाल के यूनिक फीचर्स

वनप्लस 13 सीरीज एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है। इसमें वनप्लस 13 और OnePlus 13R मॉडल दस्तक दे सकते हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप तथा सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 2K रेजॉल्यूशन समेत 120hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है। इसमें 6000mah की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर आ सकता है।

वहीं, वनप्लस 13आर में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकती है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसके कैमरे में टेलीफोटो सेंसर आने की उम्मीद है। Amazon पर डिवाइस को 1.5K रेजॉल्यूशन, 120hz की रिफ्रेश रेट, OLED स्क्रीन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाने की संभावना है। अमेजन पर इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने की लीक जानकारी है। OnePlus 13 Price 65 से 70000 रुपये के करीब हो सकती है। मगर अभी तक वनप्लस 13 की कीमत का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।

स्पेक्सवनप्लस 13 सीरीज की लीक डिटेल्स
स्क्रीन6.82 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120hz

वनप्लस ‘विंटर लॉन्च इवेंट’ की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 13 Series को भारतीय समय के मुताबिक 7 जनवरी को रात 9 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के लाइव इवेंट को वनप्लस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। वनप्लस 13 सीरीज के तहत OnePlus 13R में कई शानदार खूबियां मिल सकती हैं। वनप्लस 13आर की डिटेल भी इसी इवेंट में जारी की जाएगी। इस सीरीज को Amazon की साइट पर लिस्ट किया गया है। अमेजन पर भी कुछ खास ऑफर्स मिलने की संभावना है। OnePlus 13 Price की ऑफिशियल जानकारी उसी समय साफ हो पाएगी। फिलहाल वनप्लस 13 की कीमत की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version