Home टेक OnePlus 13s स्मार्टफोन इस दिन लेगा ग्रैंड एंट्री, धांसू कूलिंग सिस्टम गेमर्स...

OnePlus 13s स्मार्टफोन इस दिन लेगा ग्रैंड एंट्री, धांसू कूलिंग सिस्टम गेमर्स की कराएगा मौज! लीक में सामने आई दमदार बैटरी परफॉर्मेंस

OnePlus 13s: वनप्लस 13एस स्मार्टफोन की आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। इस फोन में धांसू कूलिंग सिस्टम गेमर्स की मौज करवा सकता है। लीक रिपोर्ट्स में इसकी बैटरी की जानकारी सामने आई है।

OnePlus 13s
Photo Credit: OnePlus India, OnePlus 13s

OnePlus 13s: स्मार्टफोन मार्केट में बहुत कम ही लोगों ने कॉम्पैक्ट फोन का नाम सुना या पढ़ा है। मगर अब यह नाम काफी फेमस हो गया है। फोन मेकर वनप्लस ने अपने आगामी वनप्लस 13एस की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। जी हां, ऐसे में अब जल्द ही इस धमाकेदार फोन का इंतजार खत्म हो जाएगा। अगर आप फोन में गेमिंग का शौक रखते हैं, तो यह फोन आपका साथी बन सकता है।

OnePlus 13s Launch Date in India

फोन मेकर वनप्लस ने आधिकारिक ऐलान करते हुए वनप्लस 13एस फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट रिवील कर दी है। वनप्लस 13एस की इंडिया में लॉन्च डेट 5 जून 2025 दोपहर 12 बजे रखी गई है।

वनप्लस 13एस में तहलका मचा सकता है दमदार कूलिंग सिस्टम

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 13s फोन में 4400mm Cryo Velocity Vapour Chamber का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कूलिंग सिस्टम की बदौलत गेमर्स की मौज आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कूलिंग सिस्टम बेहद ही पावरफुल क्षमताओं के साथ दस्तक देगा। बताया जा रहा है कि यह कूलिंग सिस्टम 45 डिग्री तक गर्म होने के बाद भी फोन में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है।

OnePlus 13s Specifications

कई लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी वनप्लस 13एस मोबाइल में बेहद ही धाकड़ बैटरी पावर मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की बैटरी लगातार 24 घंटे तक वॉट्सऐप कॉलिंग, 16 घंटे तक इंस्ट्राग्राम चला सकते हैं। वनप्लस 13एस की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इस फोन में बैटरी ऑप्टिमाइज करने के लिए पावर एफिशियंसी फीचर मिल सकता है। इससे फोन की बैटरी लाइफ बढ़ने की संभावना है। खबरों की मानें, तो इस फोन में 6250mAh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है।

स्पेक्सवनप्लस 13एस की लीक डिटेल्स
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रिफ्रेश रेट120Hz
डिस्प्ले6.32 इंच
बैटरी6250mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

OnePlus 13s Price in India

उधर, वनप्लस 13एस स्मार्टफोन के आने से पहले ही इसकी संभावित कीमत पर काफी जोरो से चर्चा चल रही है। कई लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वनप्लस 13एस की इंडिया में कीमत 50000 रुपये के करीब रहने की आशंका है। हालांकि, अभी तक इसके दाम पर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Exit mobile version