Home टेक Samsung Galaxy S25 Edge की बजाय iPhone 17 Air के अलावा इन...

Samsung Galaxy S25 Edge की बजाय iPhone 17 Air के अलावा इन 2 विकल्पों पर लगा सकते हैं दांव, कैमरे से लेकर AI फीचर्स तक सबकुछ है बेस्ट!

Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन की बजाय iPhone 17 Air के अलावा इन 2 विकल्पों पर दांव लगाया जा सकता है। इन विकल्पों में कैमरा से लेकर AI फीचर्स मिलते हैं।

0
Samsung Galaxy S25 Edge
Photo Credit: Google, Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 Edge: स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने लंबे इंतजार के बाद अब तक के सबसे पतले फोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को लॉन्च किया। फोन मेकर ने इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही कई सारे गैलेक्सी एआई फीचर्स भी शामिल किए हैं। मगर खबरों की मानें, तो काफी यूजर्स को इस फोन की 3900mAh की बैटरी पसंद नहीं आई। ऐसे में अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन के बढ़िया विकल्प खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस खबर में आपको सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की बजाय 3 धांसू ऑप्शन्स की जानकारी मिलेगी।

Samsung Galaxy S25 Edge का विकल्प बन सकता है iPhone 17 Air

एप्पल कंपनी का आगामी सबसे पतला आईफोन iPhone 17 Air काफी लंबे टाइम से इंटरनेट पर छाया हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज के मुकाबले आईफोन 17 एयर एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल कंपनी आईफोन 17 एयर वेरिएंट को 5.5mm की मोटाई के साथ उतार सकती है। ऐसे में यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज फोन को पछाड़ सकता है। इस फोन में एप्पल इंटेलीजेंस के कई सारे एआई फीचर्स आने की संभावना है। आपको बता दें कि आईफोन 17 एयर अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है।

स्पेक्सआईफोन 17 एयर की लीक खूबियां
चिपसेटA19
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी4000mAh
रियर कैमरा48MP
सेल्फी कैमरा16MP

Samsung Galaxy S25 Edge का ऑप्शन बन सकता है S25 Plus

अगर आपको सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन रास नहीं आया है, तो आप सैमसंग के अन्य धाकड़ विकल्प Samsung Galaxy S25 Plus पर विचार कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमें 4900mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर आता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP कैमरा और 10MP कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में एआई असिस्ट, एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई टेक्स्ट समेत कई खूबियां आती हैं।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी4900mAh
रियर कैमरा50MP+12MP+10MP
सेल्फी कैमरा12MP

Samsung Galaxy S25 Edge का विकल्प हो सकता है S25 Ultra

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की बजाय एक अन्य धाकड़ ऑप्शन भी फोन मार्केट में उपलब्ध है। इसमें Samsung Galaxy S25 Ultra पर दांव खेल सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलती है। इस फोन में 6.9 इंच की स्क्रीन के साथ 5000mAh की बैटरी आती है। इस फोन में 200MP का मेन कैमरा, 50MP कैमरा, 10MP कैमरा और 50MP का चौथा कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग ने इस फोन में भी एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई टेक्स्ट, एआई असिस्ट जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.9 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा200MP+50MP+10MP+50MP
सेल्फी कैमरा12MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज में मिलती हैं धांसू एआई खूबियां

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 एज
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी3900mAh
रियर कैमरा200MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP

उधर, अगर हम Samsung Galaxy S25 Edge फोन की खूबियों की बात करें, तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 3900mAh की बैटरी आती है। इसके साथ 25W का फास्ट चार्जर दिया गया है। फोन में 200MP का मुख्य कैमरा और 12MP का दूसरा लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट शूटर आता है। सैमसंग ने इस फोन में भी एआई कैमरा, एआई बैटरी, एआई टेक्स्ट, एआई ट्रांसलेशन, एआई असिस्ट समेत कई फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की कीमत 109999 रुपये है। ऐसे में अगर आपको सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज फोन पसंद नहीं आया है, तो आप इन 3 विकल्पों पर दांव खेल सकते हैं।

Exit mobile version