रविवार, दिसम्बर 7, 2025
होमटेकOnePlus 15R 5G: स्मार्टफोन नहीं तूफान कहिए! 17 दिसंबर को देगा दस्तक,...

OnePlus 15R 5G: स्मार्टफोन नहीं तूफान कहिए! 17 दिसंबर को देगा दस्तक, डिस्प्ले, बैटरी, परफॉर्मेंस सबमें बनेगा बादशाह; पढ़ें लीक्स

Date:

Related stories

OnePlus 15R 5G: स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस बता चुका है कि वह लंबी रेस का खिलाड़ी है। कंपनी इन दिनों अपने फ्लैगशिप फोन को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वनप्लस 15आर 5जी इसी महीने तहलका मचाने को तैयार है। इंटरनेट पर हर जगह इसी फोन के चर्चे हैं। इसके पीछे की वजह भी काफी बड़ी और खास है। अभी तक बेहद कम फोन्स में इतने सारे दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो अब इस अपकमिंग मोबाइल में आ सकते हैं।

OnePlus 15R 5G जल्द लेगा ग्रैंड एंट्री

फोन कंपनी ने बताया है कि वनप्लस 15आर 5जी मोबाइल को 17 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अब बस थोड़ा ही समय रह गया है।

वनप्लस 15आर 5जी की संभावित कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वनप्लस 15आर 5जी का दाम 40000 रुपये से ज्यादा रह सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका प्राइस 42999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

सबसे बड़ी बैटरी उड़ाएगी गर्दा

फोन मार्केट में धमाल मचाने से पहले ही कंपनी ने कई अहम स्पेसिफिकेशन्स को रिवील कर दिया है। वनप्लस 15आर 5जी में 7400mAh की बैटरी होगी। यह वनप्लस के किसी भी फोन में इस्तेमाल की गई सबसे बड़ी बैटरी बैटरी होगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी गेमिंग में लंबा साथ देगी। इसके साथ 80W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इससे फोन को काफी कम टाइम में फुल चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K एमोलेड डिस्प्ले होगी। इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।

स्पेक्सवनप्लस 15आर 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी7400mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

धांसू परफॉर्मेंस और पावरफुल एआई फीचर्स

अपकमिंग प्रीमियम फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट आएगी। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस गेमिंग में धाकड़ प्रदर्शन करेगी। वहीं, कई मीडिया लीक्स में दावा किया गया है कि इसमें एआई टेक्नोलॉजी प्लस माइंड का भी सपोर्ट मिल सकता है। यह फीचर डेटा मैनेजमेंट को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। प्लस की टैप करके स्क्रीन कंटेंट को प्लस माइंड पर भेज सकते हैं। इसकी क्षमताओं में कैलेंडर इनवाइट बनाना और डेटा रिट्रीवल में मदद करना शामिल है। इससे यूजर्स को काफी सुविधा होने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories