Home टेक OnePlus 15R 5G: न्यू ईयर धमाका! 7400mAh की बैटरी वाले फोन पर...

OnePlus 15R 5G: न्यू ईयर धमाका! 7400mAh की बैटरी वाले फोन पर हजारों रुपये बचाने का अद्भूत चांस, डील निकलने पर होगा बड़ा पछतावा

OnePlus 15R 5G: वनप्लस 15आर 5जी फ्लैगशिप फोन को हजारों रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका है। इसमें 7400mAh की बैटरी और आकर्षक कैमरा सेटअप दिया गया है।

OnePlus 15R 5G, Photo Credit: Amazon

OnePlus 15R 5G: नए साल का खुमार अभी खत्म नहीं हुआ है। जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर अभी भी कई दमदार और आकर्षक फोन्स पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। हालांकि, अधिकतर लोगों को डील्स की सही जानकारी नहीं होती है, तो इस वजह से उन्हें सेल में बंपर डिस्काउंट का फायदा नहीं उठा पाते हैं। अमेजन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 15आर 5जी फ्लैगशिप मोबाइल को हजारों रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी को जोड़ा है।

OnePlus 15R 5G को नए साल पर बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर बताया गया है कि वनप्लस 15आर 5जी फोन को 13 फीसदी की छूट के साथ उतारा गया है। इस फोन की एमआरपी 54999 रुपये रखी गई है। मगर ऑफर के तहत इसे खरीदने के लिए 47999 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में इस डील में हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है। इतना ही नहीं, इसके साथ ही कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का भी लाभ मिल सकता है।

Photo Credit: Amazon

इसके अलावा, अमेजन के मुताबिक, इस प्रीमियम फोन पर 44300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहकों को एक पुराना फोन सही कंडीशन वाला शॉपिंग साइट पर जमा करना है। हालांकि, पिनकोड के हिसाब से बदल सकता है, इसलिए पहले अपने एरिया का पिनकोड दर्ज करके ऑफर की जांच जरूर करें।

स्पेक्सवनप्लस 15आर 5जी
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.83 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी7400mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

वनप्लस 15आर 5जी में मिलती हैं धाकड़ बैटरी समेत कई खूबियां

स्मार्टफोन मेकर ने वनप्लस 15आर 5जी मोबाइल में 7400mAh की बैटरी को शामिल किया है। इसके साथ 80W का वायर्ड चार्जर मिलता है। कंपनी ने इसमें 6.83 इंच की डिस्प्ले, 165Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट को रखा गया है। फोन में पर्सनलाइज्ड एआई पैक भी मिलता है। इसके रियर में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा काफी दमदार सेंसर के साथ आता है। साथ ही 8एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस जोड़ा गया है। आगे की तरफ, 32एमपी का सेल्फी शूटर रखा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version