Home टेक OnePlus 15R 5G : आंखों को ठंडक देगा वनप्लस का ये प्रीमियम...

OnePlus 15R 5G : आंखों को ठंडक देगा वनप्लस का ये प्रीमियम फोन ! यूट्यूबर्स- फोटोग्राफर्स की लाइफ ऐसे करेगा आसान

OnePlus 15R 5G : वनप्लस अपना प्रीमियम स्मार्टफोन 13 नवबंर को लॉन्च करने जा रहा है। इसके फीचर्स को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इस फोन में कंपनी बहुत ही हाईटेक फीचर्स दे सकती है।

OnePlus 15R 5G
OnePlus 15R 5G: P icture Credit: Google

OnePlus 15R 5G : वनप्लस 13 नवंबर को भारत में अपना प्रीमियम वनप्लस 15आर फोन लॉन्च करने जा रहा है। अपनी अन्य आर सीरीज की तरह ये इस बार भी पावरफुल और बेहद हाईटेक होने वाला है। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इसमें सिर्फ लंबी बैटरी और पावरफुल चार्जर ही नहीं बल्कि कैमरा और प्रोसेसर से साथ खास तरह की स्क्रीन दी जाएगी। इस फोन की डिस्प्से में आंखों की प्रोटेक्शन दी जा सकती है। यूजर्स के लिए ये सिर्फ एक अच्छा फोन साबित नहीं होगा बल्कि आंखों का भी ध्यान रखेगा। आपको बता दें, इस फोन के साथ वनप्लस 15 मोबाइल भी लॉन्च हो सकता है।

OnePlus 15R 5G की डिस्प्ले और पावरफुल प्रोससेर

वनप्लस 15आर पहले से ही मार्केट में हिट हो चुका वनप्लस 13आर का अपडेट वर्जन है। चीन में ये पहले ही लॉन्च हो चुका है। अब इसे भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है। मीडिया में छप रही खबरों की मानें तो इसे चीन पेश हुए फीचर्स के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 15आर में 6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें यूजर की आंखों का खास ध्यान रखने के लिए ब्राइट आई प्रोटेक्शन मिल सकती है। वनप्लस के इस फोन को लिटिल गोल्ड लेबल का सर्टिफिकेशन मिल सकता है। इसमें हैवी सॉफ्टवेयर यूजर्स और गेमर्स के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का प्रोसेसर मिल सकता है।

ववप्लस 15आर की बैटरी,चार्जर और कैमरा

वनप्लस 15आर अपनी 7800mAh की बैटरी के कारण चर्चाओं में है। खबरों की मानें को लगातार गेम खेलने के बाद भी 10 घंटे का बैकअप दे सकता है। वहीं, इसमें 120W का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है। ये चार्जर 30 मिनट में फुल को फुल चार्ज कर सकता है। पानी, धूल और खराब से खराब तापमान में ये फोन स्मूथ चलेगा। वनप्लस 15 आर स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें 50 MP वाइड एंगल कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 MP पेरीस्कॉप कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही 8k @30fps वीडियो क्वालिटी मिल सकती है। 32 MP का फ्रंट वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है। जिन लोगों को यूट्यूब पर वीडियो बनाने का शौक है उनके लिए ये फोन काफी कारगर साबित हो सकता है।

OnePlus 15R 5G की कीमत और स्टोरेज वेरियंट

वनप्लस 15R को 12GB रैम 256GB स्टोरेड और 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, इनकी संभावित कीमत 42000 से लेकर 48000 तक हो सकती है। क्योंकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, ये किस प्राइज और वेरियंट के साथ लॉन्च हो सकता है।

ववप्लस 15आर के स्पेसिफिकेशन

फीचरववप्लस 15आर
डिस्प्ले6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का प्रोसेसर मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 का ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।

Exit mobile version