Home टेक OnePlus Nord 2T Pro 5G: 200MP का प्राइमरी कैमरा, 24GB रैम के...

OnePlus Nord 2T Pro 5G: 200MP का प्राइमरी कैमरा, 24GB रैम के साथ धमाका कर सकती है 7000mAh की फ्लैगशिप बैटरी; जानें लीक प्राइस

OnePlus Nord 2T Pro 5G: प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में वनप्लस नॉर्ड 2टी प्रो 5जी जल्द ही बड़ा धमाका कर सकता है। इसमें काफी दमदार बैटरी और कैमरा सेटअप आने की संभावना है।

OnePlus Nord 2T Pro 5G
Photo Credit: Google, OnePlus Nord 2T Pro 5G की संभावित फोटो

OnePlus Nord 2T Pro 5G: डिजाइन और स्टाइल के मामले में वनप्लस के स्मार्टफोन काफी बढ़िया साबित होते हैं। ऐसे में अगर आप भी वनप्लस फोन के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कई लीक्स में इस बात पर बल दिया जा रहा है कि वनप्लस नॉर्ड 2टी प्रो 5जी स्मार्टफोन काफी हाईटेक खूबियों के साथ इंडिया में आ सकता है। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर वनप्लस नॉर्ड 2टी प्रो 5जी फोन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं।

OnePlus Nord 2T Pro 5G Launch Date

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि आगामी वनप्लस नॉर्ड 2टी प्रो 5जी की लॉन्च डेट दिसंबर 2025 रह सकती है। हालांकि, कई अन्य खबरों में बताया जा रहा है कि वनप्लस अपने अपकमिंग प्रीमियम फोन को अगले साल की शुरुआत में उतार सकता है।

OnePlus Nord 2T Pro 5G Price in India

रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस नॉर्ड 2टी प्रो 5जी की इंडिया में कीमत 60 से 70000 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई जा रही है।

वनप्लस नॉर्ड 2टी प्रो 5जी में मिल सकती है धाकड़ बैटरी

इंटरनेट पर कई ताजा खबरों में बताया गया है कि आगामी OnePlus Nord 2T Pro 5G स्मार्टफोन काफी भारी-भरकम फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 24GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। साथ ही डिजाइन के मामले में इसे आगे और पीछे से काफी कर्वी बना जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर और नया ओएस शामिल किया जा सकता है। वहीं, 7000mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। कंपनी इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी जोड़ सकती है।

स्पेक्सवनप्लस नॉर्ड 2टी प्रो 5जी की संभावित खूबियां
प्रोसेसरSnapdragon
रैम-स्टोरेज24GB-512GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वनप्लस नॉर्ड 2टी प्रो 5जी में धूम मचाएगा आकर्षक कैमरा सेटअप

उधर, अपकमिंग OnePlus Nord 2T Pro 5G फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 200MP का मुख्य सेंसर के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल किया जा सकता है। फोन के कैमरे में ऑटो फोकस, डिजिटल जूम, ऑप्टिकल सेंसर, OIS सपोर्ट और फोटो एन्हांस्ड फीचर देखने को मिल सकता है। वहीं, फ्रंट में 50MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग शूटर मिलने की उम्मीद है। इसमें वाइड एंगल सेंसर के जरिए बढ़िया मोबाइल फोटोग्राफी की जा सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक नहीं है।

Exit mobile version