Home टेक OnePlus Nord CE 5 5G से कितने अलग हैं Nothing Phone 3A...

OnePlus Nord CE 5 5G से कितने अलग हैं Nothing Phone 3A स्मार्टफोन के एआई फीचर्स? खरीदने से पहले जरूर जानें दोनों में बड़े अंतर

OnePlus Nord CE 5 5G: वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी और नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन में से किसमें बेहतर एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। साथ ही दोनों की परफॉर्मेंस और बाकी खूबियों में क्या अंतर है।

OnePlus Nord CE 5 5G
Photo Credit: Google, OnePlus Nord CE 5 5G

OnePlus Nord CE 5 5G: इस फेस्टिव सीजन में अगर आप एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस फीचर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो इस खबर से आपका काम आसान हो सकता है। वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी और नथिंग फोन 3ए दोनों ही फोन में दमदार एआई खूबियों को शामिल किया गया है। ऐसे में किसका चुनाव करना ज्यादा बेहतर होगा। आइए नीचे आर्टिकल में जानते हैं।

OnePlus Nord CE 5 5G और नथिंग फोन 3ए के एआई फीचर्स

पहले वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी फोन के एआई स्पेक्स की बात करें, तो इसमें कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। इस फोन में वनप्लस एआई सुइट मिलता है, जिसमें एआई राइटर, एआई परफेक्ट शॉट, एआई अनब्लर समेत कई अन्य धांसू खूबियों को शामिल किया गया है।

वहीं, दूसरी तरफ, नथिंग फोन 3ए मोबाइल में एआई कैटेगरी, एआई ऑटोमैटिक, एआई वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्ट, ऑटोमैटिक रिमाइंडर और एआई फोटो एन्हांस की सुविधा मिलती है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी और नथिंग फोन 3ए का कैसा है डिजाइन, परफॉर्मेंस

दोनों फोन के डिजाइन की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी में वर्टिकल कैमरा बंप दिया गया है। साथ ही बैक पैनल पर प्रीमियम फिनिश और आगे की तरफ बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है।

वहीं, नथिंग फोन 3ए में कंपनी ने अपना सिग्नेचर ट्रांसपैरेंट डिजाइन दिया है। साथ ही फोन के मैटेरियल को काफी अपग्रेड किया है। फोन के फ्रंट में बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलती है। कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस को रखा गया है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी और नथिंग फोन 3ए की स्क्रीन, बैटरी और कैमरा सेटअप

अगर डिस्प्ले की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी में 6.77 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसमें 7100mAh की बैटरी, 80W का वायर्ड चार्जर सपोर्ट मिलता है। रियर में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और आगे की तरफ 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

उधर, नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन में भी 6.77 इंच की एमोलेड स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी, 50W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी लेंस जोड़ा गया है।

स्पेक्सवनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जीनथिंग फोन 3ए
चिपसेटMediaTek Dimensity 8350 ApexQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB8GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच 6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 120Hz
बैटरी7100mAh 5000mAh
चार्जर80W 50W
रियर कैमरा50MP+8MP50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP32MP

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी और नथिंग फोन 3ए में से किसे खरीदना सही?

अगर इन वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी और नथिंग फोन 3ए फोन के एआई फीचर्स देखें, तो दोनों में ही काफी दमदार खूबियां मिलती हैं। वहीं, पावर, बैटरी और कैमरा स्पेक्स पर नजर डालें, तो नथिंग फोन 3ए मोबाइल वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी पर भारी पड़ता है।

Exit mobile version