गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमटेकOnePlus Nord CE5 5G: 12 जुलाई से सेल, 2250 का इंस्टेंट डिस्काउंट,...

OnePlus Nord CE5 5G: 12 जुलाई से सेल, 2250 का इंस्टेंट डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर एक दिन से ज्यादा चलती है बड़ी बैटरी; तूफानी है कैमरा परफॉर्मेंस

Date:

Related stories

OnePlus Nord CE5 5G: मिडरेंज सेगमेंट में वनप्लस ने हाल ही अपना धांसू स्मार्टफोन उतारा है। इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो बेहद ही कम स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। अगर आप इस मानसून की बारिश के दौरान नया फोन लेना चाहते हैं, तो वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। इसमें बैटरी से लेकर रियर कैमरा तक सबकुछ काफी धमाकेदार देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन को ऑफर के तहत छूट के साथ खरीदने का बढ़िया अवसर है।

OnePlus Nord CE5 5G Price in India

फोन कंपनी के मुताबिक, वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी की इंडिया में कीमत 24999 रुपये रखी गई है। मगर इस पर 2250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को मानना होगा। यह ऑफर फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से लिया जा सकता है। यह डील 12 जुलाई 2025 से शुरू हो रही सेल में मिल सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को Amazon Prime Day 2025 के दौरान भी खरीदा जा सकता है।

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Nord CE5 5G Specifications

स्मार्टफोन निर्माता के अनुसार, वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी स्मार्टफोन में 7100mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर आता है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी बैटरी एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद एवरेज इस्तेमाल पर एक दिन से अधिक चल सकती है। साथ ही इसका 80W का वायर्ड चार्जर फोन को जल्दी चार्ज करने की क्षमता रखता है। ऐसे में यूजर्स को काफी राहत मिल सकती है। वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट को शामिल किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करता है।

स्पेक्सवनप्लस नोर्ड सीई5 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 8350
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7100mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी का पावरफुल ड्यूल कैमरा सेटअप

नए नवेले स्मार्टफोन OnePlus Nord CE5 5G में 6.77 इंच की बैजल लेस डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इससे फोन की स्क्रीन काफी बढ़िया अनुभव प्रदान करती है। फोन कंपनी ने इसके रियर में ड्यूल कैमरा मॉड्यूल दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट करता है। ऐसे में फोन काफी क्लीयर और आकर्षक फोटो खींचता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP का वाइड एंगल सेल्फी लेंस जोड़ा गया है। यह स्क्रीन फ्लैश की सुविधा भी देता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories