Home टेक OpenAI gpt oss 120b: ओपनएआई का नया AI मॉडल क्यों है खास?...

OpenAI gpt oss 120b: ओपनएआई का नया AI मॉडल क्यों है खास? इन 3 खूबियों से यूजर्स की आएगी मौज; Google की टेंशन में हो सकता है इजाफा

OpenAI gpt oss 120b: ओपनएआई कंपनी ने अपना नया एआई ओपन मॉडल ओपनएआई जीपीटी ओएसएस 120बी लॉन्च किया है। इसमें कई सारी दमदार खूबियों को जोड़ा गया है।

OpenAI gpt oss 120b
Photo Credit: Google, OpenAI gpt oss 120b

OpenAI gpt oss 120b: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने अपने 2 नए ओपन एआई लैंग्वेज मॉडल इंडिया में लॉन्च कर दिए हैं। इसमें ओपनएआई जीपीटी ओएसएस 120बी और जीपीटी ओएसएस 20बी शामिल है। ओपनएआई ने इन एआई मॉडलों को फ्री में उतारा है। ऐसे में यह एआई मॉडल आते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। यह एडवांस एआई मॉडल इंसानों के निर्देशों के समझ सकते हैं और उनपर अपना रिएक्शन दे सकते हैं। ओपनएआई ने इन एआई मॉडलों को डेवलपर्स समेत सभी आम लोगों के लिए भी मुफ्त में उपलब्ध किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन ओपन एआई मॉडलों की वजह से Google की टेंशन में बढ़ोतरी हो सकती है।

OpenAI gpt oss 120b एआई मॉडल करेगा यह काम

बता दें कि ओपनएआई जीपीटी ओएसएस 120बी एआई मॉडल की वजह से कंपनियां और लोग अपने सिस्टम पर डेटा लिख सकेंगे। साथ ही डेटा का एनालिसिस भी कर सकेंगे। इस एआई मॉडल की मदद से लोगों को किसी वैज्ञानिक काम के लिए एआई पावर्ड डिवाइस बनाने की मंजूरी मिल सकती है। इससे एआई के विकास की लागत कम होने की संभावना है।

ओपनएआई जीपीटी ओएसएस 120बी में नहीं देनी होगी रॉयल्टी

कंपनी ने बताया है कि OpenAI gpt oss 120b एआई मॉडल को अपाचे 2.0 लाइसेंस के तहत जारी किया गया है। ऐसे में इसका एआई मॉडल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को रॉयल्टी का भुगतान नहीं करना होगा। इस वजह से यूजर्स इस एआई मॉडल को अपने डिवाइस या एआई सर्विस में इंटीग्रेट कर सकते हैं। ऐसा करने से डिवाइस की क्षमता बढ़ सकती है।

ओपनएआई जीपीटी ओएसएस 120बी एआई मॉडल एडवांस फीचर्स से लैस

चैटबॉट मेकर ओपनएआई ने OpenAI gpt oss 120b एआई मॉडल को भले ही ओपन सोर्स के तहत रिलीज किया है। मगर इसे सिर्फ बेसिक सुविधाओं के साथ नहीं जारी किया है, बल्कि इसे ओपनएआई o4-मिनी मॉडल की खूबियों की तरह ही उतारा गया है। ऐसे में इस एआई टूल के जरिए रीजनिंग, कोडिंग, कैलकुलेटर समेत कई कामों को आसानी से किया जा सकता है।

ओपनएआई जीपीटी ओएसएस 120बी एआई मॉडल बढ़ाएगा Google की टेंशन?

चैटजीपीटी मेकर के मुताबिक, OpenAI gpt oss 120b एआई मॉडल में एलएम स्टूडियो, ओलामा और लामा सीपीपी जैसे लोकल प्लेटफॉर्म के साथ भी आसानी से चलाया जा सकता है। ओपनएआई के नए ओपन सोर्स एआई मॉडल को ऑफलाइन मोड में भी चला सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओपनएआई जीपीटी ओएसएस 120बी एआई मॉडल Google सर्च इंजन और गूगल जेमिनी एआई मॉडल की टेंशन में बढ़ोतरी कर सकता है।

Exit mobile version