Oppo A5 Pro 5G: स्मार्टफोन मार्केट में इस वक्त ओप्पो का परचम लहरा रहा है। दरअसल, इसके पीछे की वजह साफ है कि फोन मेकर 2 धांसू मोबाइल लॉन्च करने जा रहा है, वो भी बेहद कम अंतराल पर। जहां, एक तरफ, ओप्पो के13 5जी स्मार्टफोन को लेकर चर्चा है। वहीं, दूसरी ओर, ओप्पो ए5 प्रो 5जी फोन भी काफी तगड़े फीचर्स के साथ दस्तक देने वाला है। जी हां, ओप्पो ए5 प्रो 5जी फोन को 24 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया पर Oppo A5 Pro 5G Price in India पर जोरदार बातचीत चल रही है। ओप्पो ए5 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत को लेकर अभी तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं।
Oppo A5 Pro 5G को दमदार बनाएगा मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंट
टेक मार्केट में अपकमिंग ओप्पो ए5 प्रो 5जी स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी दमदार है। हालांकि, फोन मेकर ने बताया है कि इस फोन में मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंट की सुविधा दी गई है। ऐसे में यह फोन किसी भी तरह के कंपन, झटके और गिरने के बाद भी सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही फोन मेकर ने बताया है कि इसमें 5800mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह 4 साल तक चल सकती है। यूजर्स को इसके साथ 45W का फ्लैश चार्जर मिलने की संभावना है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo A5 Pro 5G Price in India मिडरेंज कैटेगरी में दस्तक दे सकती है। ओप्पो ए5 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत 20000 रुपये के भीतर होने की संभावना है।
स्पेक्स | ओप्पो ए5 प्रो 5जी की लीक खूबियां |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 6300 |
रैम-स्टोरेज | 6GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.67 इंच |
बैटरी | 5800mAh |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 8MP |
ओप्पो ए5 प्रो 5जी में धूम मचा सकता है AI LinkBoost 2.0 फीचर
फेमस फोन मेकर ने दावा किया है कि Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन में AI LinkBoost 2.0 फीचर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन पर सुपीरियर सिग्नल पावर का लाभ उठा सकते हैं। फोन मेकर ने इसमें 360 सराउंड एंटीना, आउटडोर मोड की सुविधा दी गई है।
इसके साथ यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। टेक कंपनी ने दावा किया है कि यह चिपसेट कम पावर में दमदार परफॉर्मेंस दे सकता है। साथ ही इसमें IP69 की रेटिंग दी गई है। Oppo A5 Pro 5G Price in India 17999 रुपये से स्टार्ट होने की उम्मीद है। मगर अभी तक ओप्पो ए5 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत पर कुछ भी ऑफिशियल नहीं है।