बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होमटेकOPPO A6x 5G: बजट प्राइस में 6500mAh की बैटरी, बेहद काम की...

OPPO A6x 5G: बजट प्राइस में 6500mAh की बैटरी, बेहद काम की साबित हो सकती हैं ये हाईटेक एआई खूबियां; कंपनी दे रही 13% की छूट

Date:

Related stories

OPPO A6x 5G: स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो ने एक बार फिर लोगों को लुभाने का काम किया है। कंपनी ने अपना बजट फ्रेंडली फोन ओप्पो ए6एक्स 5जी इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन ने आते ही तहलका मचा दिया है, क्योंकि इसमें दमदार एआई फीचर्स को शामिल किया गया है। ऐसे में अगर आप किसी सस्ते दाम पर तगड़ा फोन तलाश रहे हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं। फोन कंपनी इस पर बंपर छूट भी दे रही है।

OPPO A6x 5G पर कंपनी दे रही 13 फीसदी की छूट

कंपनी ने बताया है कि ओप्पो ए6एक्स 5जी फोन को 12499 रुपये के प्राइस के साथ उतारा गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम इतना रखा गया है।4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 13499 रुपये और 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14999 रुपये चुकाने होंगे। कंपनी ने इसे Ice Blue और Olive Green रंगों में उतारा है। फोन मेकर ने इसके शुरुआती मॉडल को 14499 रुपये के साथ लिस्ट किया है, मगर 13 फीसदी की छूट के बाद इसे 12499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल आधिकारिक साइट के साथ ही अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी शुरू हो चुकी है।

Photo Credit: OPPO

ओप्पो ए6एक्स 5जी को खास बनाते हैं ये फीचर्स

फोन मेकर ने ओप्पो ए6एक्स 5जी को काफी प्रीमियम रखने का प्रयास किया है। ऐसे में फोन का डिजाइन और फिनिशिंग काफी अपीलिंग रखी गई है। इसमें रिफाइंड डेको मॉड्यूल और एक यूनिबॉडी मेटैलिक फ्रेम दिया गया है। फोन की मोटाई 8.58mm और वजन 212 ग्राम है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट को शामिल किया है, जो कि काफी तगड़ी परफॉर्मेंस दे सकता है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस और कलर MPओएस 15 का सपोर्ट देखने को मिलता है। पावर के लिए 6500mAh की बैटरी और 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर जोड़ा गया है।

स्पेक्सओप्पो ए6एक्स 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 6300
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा13MP
सेल्फी कैमरा5MP

कितना दमदार है एआई और कैमरा सेटअप

वहीं, ओप्पो ए6एक्स 5जी की सबसे बड़ी खूबी की बात करें, तो इसमें दमदार एआई खूबियां दी गई हैं। इसमें एआई गेमबूस्ट फोन में गेमिंग को बेहतर बनाता है। साथ ही एआई लिंकबूस्ट 3.0 फीचर से कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आ सकता है। इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन के बैक पर 13एमपी का रियर कैमरा और आगे की तरफ 5एमपी का सेल्फी सेंसर रखा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories