Saturday, April 19, 2025
HomeटेकOPPO F29 Series 5G की ट्रिपल रेटिंग सेफ्टी बनाएगी मार्केट का नया...

OPPO F29 Series 5G की ट्रिपल रेटिंग सेफ्टी बनाएगी मार्केट का नया बादशाह! फोटोग्राफर्स को लुभा सकता है लेंस प्रोटेक्शन रिंग

Date:

Related stories

OPPO F29 Series 5G: अपने धांसू कैमरे की वजह से मार्केट में खास पहचान बनानी ओप्पो ने एफ सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन को रिवील कर दिया है। ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी को 20 मार्च 2025 को बाजार में उतारा जाएगा। इससे पहले फोन मेकर इस सीरीज के काफी फीचर्स अनवील कर चुकी है। मगर OPPO F29 Specifications पर अभी भी काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा है। ओप्पो एफ29 की स्पेसिफिकेशन्स मिडरेंज कैटेगरी का फोन लेने वालों को आकर्षित कर सकती हैं। कंपनी ने इसमें ट्रिपल रेटिंग सेफ्टी IP69, IP68 और IP66 को शामिल किया है।

OPPO F29 Series 5G अंडरवाटर फोटोग्राफी में मचाएगा धमाल

फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर बताया है कि ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी पर दूध, चाय और कॉफी समेत 18 तरह के लिक्विड्स गिरने का असर नहीं होगा। कंपनी के मुताबिक, इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही इस फोन की बिल्ड क्षमता काफी मजबूत बताई जा रही है।

अगर आप ओप्पो फैन्स हैं, तो आपको एफ सीरीज काफी रास आ सकती है। OPPO F29 Specifications के तहत इसके प्रो वेरिएंट में 6000mah की बैटरी के साथ 80W का फ्लैश चार्जर दिया जाएगा। वहीं, कुछ लीक्स में दावा किया गया है कि इसमें Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर को शामिल किया जाएगा। ओप्पो एफ29 की स्पेसिफिकेशन्स दीवाना बनाने के लिए अगले कुछ दिनों में मार्केट में धमाका करेगी।

स्पेक्सओप्पो एफ29 सीरीज 5जी की संभावित डिटेल्स
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7300
बैटरी6000mAh
स्क्रीन6.7 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी में मिल सकता है लेंस प्रोटेक्शन रिंग

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग OPPO F29 Series 5G में लेंस प्रोटेक्शन रिंग की सुविधा मिल सकती है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि लेंस प्रोटेक्शन रिंग लेंस की फिजिकल सेफ्टी में अहम भूमिका निभाता है। यह लेंस पर पड़ने वाले खरोंच और छोटे-मोटे डैमेज को रोकता है। साथ ही यह लेंस पर गिरने वाली बारिश और बर्फ से भी बचाव करता है। लीक के मुताबिक, OPPO F29 Specifications के तहत इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ओप्पो एफ29 की स्पेसिफिकेशन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है। इसमें OIS समेत कई खास फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories