OPPO F29 Series 5G: अपने धांसू कैमरे की वजह से मार्केट में खास पहचान बनानी ओप्पो ने एफ सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन को रिवील कर दिया है। ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी को 20 मार्च 2025 को बाजार में उतारा जाएगा। इससे पहले फोन मेकर इस सीरीज के काफी फीचर्स अनवील कर चुकी है। मगर OPPO F29 Specifications पर अभी भी काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा है। ओप्पो एफ29 की स्पेसिफिकेशन्स मिडरेंज कैटेगरी का फोन लेने वालों को आकर्षित कर सकती हैं। कंपनी ने इसमें ट्रिपल रेटिंग सेफ्टी IP69, IP68 और IP66 को शामिल किया है।
OPPO F29 Series 5G अंडरवाटर फोटोग्राफी में मचाएगा धमाल
फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर बताया है कि ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी पर दूध, चाय और कॉफी समेत 18 तरह के लिक्विड्स गिरने का असर नहीं होगा। कंपनी के मुताबिक, इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही इस फोन की बिल्ड क्षमता काफी मजबूत बताई जा रही है।
अगर आप ओप्पो फैन्स हैं, तो आपको एफ सीरीज काफी रास आ सकती है। OPPO F29 Specifications के तहत इसके प्रो वेरिएंट में 6000mah की बैटरी के साथ 80W का फ्लैश चार्जर दिया जाएगा। वहीं, कुछ लीक्स में दावा किया गया है कि इसमें Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर को शामिल किया जाएगा। ओप्पो एफ29 की स्पेसिफिकेशन्स दीवाना बनाने के लिए अगले कुछ दिनों में मार्केट में धमाका करेगी।
स्पेक्स | ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी की संभावित डिटेल्स |
प्रोसेसर | Mediatek Dimensity 7300 |
बैटरी | 6000mAh |
स्क्रीन | 6.7 इंच |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
ओप्पो एफ29 सीरीज 5जी में मिल सकता है लेंस प्रोटेक्शन रिंग
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग OPPO F29 Series 5G में लेंस प्रोटेक्शन रिंग की सुविधा मिल सकती है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि लेंस प्रोटेक्शन रिंग लेंस की फिजिकल सेफ्टी में अहम भूमिका निभाता है। यह लेंस पर पड़ने वाले खरोंच और छोटे-मोटे डैमेज को रोकता है। साथ ही यह लेंस पर गिरने वाली बारिश और बर्फ से भी बचाव करता है। लीक के मुताबिक, OPPO F29 Specifications के तहत इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ओप्पो एफ29 की स्पेसिफिकेशन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है। इसमें OIS समेत कई खास फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।