Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकOppo Find X8 Ultra: दिलों पर राज करेगा 50MP का Hasselblad प्राइमरी...

Oppo Find X8 Ultra: दिलों पर राज करेगा 50MP का Hasselblad प्राइमरी कैमरा! 100W का सुपरफास्ट चार्जर मिनटों में कर सकता है बैटरी चार्ज

Date:

Related stories

Oppo Find X8 Ultra: स्मार्टफोन मार्केट में जब भी कैमरा फोन की बात होगी, तो ओप्पो का नाम जरूर आएगा। इसके पीछे की वजह है कि ओप्पो कंपनी अपने फोन के कैमरे में लगातार बेहतर से बेहतर सुविधाओं को शामिल कर रही है। इसी कड़ी में अपकमिंग स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा चीन के बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है।

यह फोन 10 अप्रैल 2025 को चीन में लॉन्च होगा। ऐसे में Oppo Find X8 Ultra Specs काफी तहलका मचा रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के स्पेक्स काफी दमदार बताए जा रहे हैं। अभी तक इस फोन की कई धाकड़ खूबियां लीक रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी हैं।

Oppo Find X8 Ultra में तहलका मचाएगा Hasselblad कैमरा सेंसर

अपकमिंग ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन को लेकर इस वक्त कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि इस जबरदस्त फोन में Hasselblad कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन मेकर इसके बैक पैनल पर Hasselblad लोगो के साथ डबल सेंसर जोड़ सकती है।

इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस फोटोग्राफी करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। Oppo Find X8 Ultra Specs के तहत इसमें 32MP का तूफानी सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के स्पेक्स के तहत इसमें 2 कलर Moonlight White और Starry Black मिल सकते हैं।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की अनुमानित खूबियां
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
स्क्रीन6.82 इंच
बैटरी6100mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा को खास बनाएगा 100W का सुपरफास्ट चार्जर

कई लीक खबरों में दावा किया गया है कि Oppo Find X8 Ultra फोन में 6100mAh की बैटरी धूम मचा सकती है। इसके साथ 100W का सुपरफास्ट चार्जर आने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका सुपरफास्ट चार्जर कुछ ही मिनटों में फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देगा। यह फोन 6.82 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक दे सकता है।

फोन मेकर इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दे सकता है। फोन में 16GB रैम के साथ 1TB की स्टोरेज आने की आशंका है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के स्पेक्स ओप्पो फैन्स को लुभा सकते हैं। मगर फिलहाल इसके इंडिया में आने को लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories