बुधवार, अक्टूबर 29, 2025
होमटेकOppo Find X8 Ultra 5G: 16GB रैम के साथ लेटेस्ट चिपसेट उड़ाएगा...

Oppo Find X8 Ultra 5G: 16GB रैम के साथ लेटेस्ट चिपसेट उड़ाएगा गर्दा, गेमर्स को खूब पसंद आएगी दमदार बैटरी; जानें चौंकाने वाली लीक्स

Date:

Related stories

Oppo Find X8 Ultra 5G: इन दिनों मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की काफी मांग बनी हुई है। यही वजह है कि अधिकतर फोन कंपनियां अपने प्रीमियम मोबाइल पर खास फोकस कर रही हैं। ओप्पो ने हाल ही में फाइंड एक्स9 सीरीज को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया है। ऐसे में अब ओप्पो फैन्स को फाइंड एक्स8 अल्ट्रा 5जी का इंतजार है। कंपनी इस फोन में शानदार कैमरा सेटअप और धांसू कैमरा स्पेक्स शामिल कर सकती है। इसकी कई यूनिक खूबियां इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।

Oppo Find X8 Ultra 5G कब तक दे सकता है दस्तक

कई ताजा लीक्स के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा 5जी फोन को दिसंबर 2025 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इस फोन को फ्लैगशिप श्रेणी में रखने की योजना है। यही वजह है कि ओप्पो फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है।

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा 5जी का संभावित प्राइस

पिछली कई लीक्स के मुताबिक, आगामी प्रीमियम फोन ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा 5जी का दाम 70 से 90000 रुपये के बीच रहने की संभावना है। वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका प्राइस 1 लाख रुपये के पार जा सकता है।

गजब परफॉर्मेंस के साथ धूम मचा सकती है नई चिपसेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा 5जी को एक्स8 अल्ट्रा 5जी के कामयाब होने के बाद मार्केट में उतारना था। मगर अभी तक इसे नहीं लाया गया है। लीक्स की मानें, तो इस फोन में 16GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज आने की उम्मीद है। कंपनी इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट को जोड़ सकती है। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट भी शामिल कर सकती है। ऐसे में यह फोन काफी धाकड़ स्पीड और परफॉर्मेंस के साथ एंट्री ले सकता है। माना जा रहा है कि इसमें एआई पावर्ड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इससे लोगों को काफी राहत मिलने की आशंका है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरक्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

बड़ी बैटरी से गेमर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

फ्लैगशिप मोबाइल ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा 5जी को लेकर कई अन्य लीक्स में इस बात पर बल दिया गया है कि इसमें 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद नॉर्मल इस्तेमाल पर 2 दिन सकती है। वहीं, गेमर्स के लिए इसमें गेमिंग मोड्स आने की संभावना है। इससे गेमिंग के दौरान बैटरी की खपत कम होगी। साथ ही गेमिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर मिल सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories