Home टेक Oppo Find X8 Ultra: दमदार बैटरी, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP टेलीफोटो...

Oppo Find X8 Ultra: दमदार बैटरी, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP टेलीफोटो कैमरे के साथ कर सकता है बड़ा धमाका; जानें लीक डिटेल्स

Oppo Find X8 Ultra: ओप्पो अगले कुछ महीनों में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर सकता है। इसमें दमदार बैटरी के साथ Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है।

0
Oppo Find X8 Ultra
Photo Credit: Google

Oppo Find X8 Ultra: ओप्पो रेनो 13 सीरीज के बाद स्मार्टफोन मेकर एक बार फिर से धूम मचा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन में आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो फोन में दमदार बैटरी के साथ बेहतर फास्ट चार्जिंग क्षमता दी जा सकती है।

Oppo Find X8 Ultra में धमाल मचाएगा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर

ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा स्मार्टफोन 6000mah की बैटरी से लैस हो सकता है। साथ में 90W का फास्ट वायर्ड चार्जर आने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर शानदार क्षमताओं के साथ दस्तक दे सकता है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि फोन में 6.82 इंच की 2K डिसप्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में इन डिस्प्ले अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। साथ में IP68+IP69 की रेटिंग भी मिल सकती है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स
स्क्रीन6.82 इंच
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120hz

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में मिल सकता है 50MP का टेलीफोटो कैमरा

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओप्पो रेनो 13 सीरीज के बाद Oppo Find X8 Ultra में भी शानदार कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। लीक के मुताबिक, इस अपकमिंग फोन के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 50MP का मैक्रो कैमरा आ सकता है। वहीं, फ्रंट साइड पर 32MP का सेल्फी कैमरा आने का दावा किया जा रहा है। ओप्पो इस स्मार्टफोन को मार्च 2025 तक उतार सकती है। मगर अभी तक कंपनी की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।

Exit mobile version