Home टेक Oppo Find X8 Ultra: AI बटन, पंच होल कटआउट डिस्प्ले के साथ...

Oppo Find X8 Ultra: AI बटन, पंच होल कटआउट डिस्प्ले के साथ मिल सकता है Lumo Image Engine सिस्टम, जानें लीक डिटेल्स

Oppo Find X8 Ultra: ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा स्मार्टफोन में AI बटन, पंच होल कटआउट डिस्प्ले के साथ Lumo Image Engine सिस्टम मिल सकता है।

Oppo Find X8 Ultra
Photo Credit: Google

Oppo Find X8 Ultra: बस कुछ दिनों का इंतजार और फिर फ्लैगशिप स्मार्टफोन का शहंशाह यानी ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन धूम मचाएगा। इस फोन को 10 अप्रैल 2025 को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा। मगर इसके आने से पहले ही इस फोन ने काफी क्रेज पैदा कर दिया है।

अब तक इस फोन को लेकर कई सारी अफवाहें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में कई हालिया लीक खबरों में दावा किया गया है कि इस फोन में डिस्प्ले से लेकर कैमरा स्पेक्स तक काफी कुछ खास रखा गया है। इंटरनेट पर काफी लोग Oppo Find X8 Ultra Price in India सर्च कर रहे हैं। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत पर अभी तक भांति-भांति जानकारी बाहर आ चुकी है।

Oppo Find X8 Ultra को यूनिक बनाएगा Lumo Image Engine सिस्टम

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंकग फ्लैगशिप डिवाइस ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में AI बटन मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, इसकी डिस्प्ले में पंच होल कटआउट का यूज किया जा सकता है। ऐसे में सेल्फी कैमरा काफी लुभावने ढंग से दिख सकता है। खबरों के मुताबिक, इस फोन को 32MP का सेल्फी कैमरा आने की चर्चाएं हैं।

माना जा रहा है कि फोन मेकर इसके रियर कैमरे में Hasselblad ब्रांड कैमरा मिल सकता है। मगर फिलहाल सबसे अधिक चर्चा इस बात की है कि इसमें Lumo Image Engine सिस्टम आने की उम्मीद है। इसे VFX Engine सिस्टम के तौर पर भी जाना जाता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से फोन में एनिमेशन का बढ़िया इस्तेमाल कर सकते हैं। Oppo Find X8 Ultra Price in India 1 लाख रुपये के करीब रह सकती है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत फ्लैगशिप सेगमेंट के हिसाब तय होगी।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की संभावित खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
डिस्प्ले6.82 इंच
बैटरी6100mAh
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में तहलका मचा सकती है 6100mAh की टाइटन बैटरी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी Oppo Find X8 Ultra फोन में Snapdragon 8 Elite एडवांस चिपसेट को जोड़ा जाएगा। इससे यूजर्स को काफी फास्ट एक्सपीरियंस मिल सकता है। फोन मेकर इसे 6.82 इंच की स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। साथ में 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस फोन में बैटरी की कोई चिंता नहीं होगी।

लीक के मुताबिक, इसमें 6100mAh की टाइटन बैटरी का उपयोग किया जा सकता है। Oppo Find X8 Ultra Price in India की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इस फोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Exit mobile version