Site icon DNP India Hindi

OPPO Find X9 Pro: 7500mAh बैटरी, प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने वाला फोन हुआ 10999 रुपए सस्ता , AI Mind Space भूलने पर लगाएगा ब्रेक

OPPO Find X9 Pro

OPPO Find X9 Pro: Picture Credit: Google

OPPO Find X9 Pro: ओप्पो की फाइंड सीरीज अपने बेहद हाईटेक फीचर्स के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि, 18 नवंबर को जब ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च हुआ तो हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। इसमें प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने वाले एआई कैमरे के साथ 7500mAh बैटरी मिल रही है। वहीं, Dimensity 9500 प्रोसेसर मिलता है। जो मल्टी टास्किंग कामों के साथ गेमिंग का अलग ही अनुभव देता है। इसकी स्पीड और स्मूथ परफॉर्मेंस यूजर्स को काफी आरामदायक फील कराती है। इसमें यूजर की याददाशत को बढ़ाने के लिए एआई माइंड स्पेस दिया गया है। इसकी एक क्लिक सब कुछ याद दिला देती है। लेकिन अब इस फोन को 10 हजार 999 रुपए की छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

OPPO Find X9 Pro को 10999 रुपए की छूट पर खरीदें

ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो स्मार्टफोन पर ओप्पो ही अपनी आधिकारिक साइड पर सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। अगर आप इस फोन को ओप्पो की आधिकारिक साइट से खरीदते हैं तो चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 10 फीसदी की छूट पायी जा सकती है। इस फोन के 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज की कीमत 109999 रुपए है। लेकिन इसे 10 फीसदी के डिस्काउंट पर 10999 रुपए की बचत कर सकते हैं। इसके बाद ये 99000 रुपए में मिलेगा। वहीं, कंपनी 3000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। जिसका लाभ टर्म और कंडीशन को पूरा करके उठाया जा सकता है।

ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो स्मार्टफोन का कैमरा और बैटरी

फोटो और वीडियोग्राफी करने वालों के लिए ये किसी जादुई यंत्र से कम नहीं है।क्योंकि ये बिल्कुल रियल नेचुरल कलर के साथ हाई क्वालिटी में फोटो और वीडियो को बनाता है। इसका एआई फोटोज को पहले से ज्यादा निखारने का काम करता है।

पिक्चर क्रेडिट: ओप्पो

ओप्पो फाइंड एक्स 9प्रो में 50MP का फ्रंट कैमरा Sony LYT-828 सेंसर से लैस है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन भी दिया गया है।अल्ट्रा-वाइड कैमरा के तौर पर 50MP Samsung JN5 सेंसर मिल रहा है। ये 120° फील्ड ऑफ व्यू देता है। इसमें 200MP Samsung ISOCELL HP5 टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। वहीं, दूर की चीजों को रिकॉर्ड करने के लिए 3x ऑप्टिकल और 120x तक ता डिजिटल ज़ूम मिलता है। इसके कैमरे में एआई दिया गया है। जो कि, इसे खास बनाता है। इससे 4K 120fps डॉल्बी विजन में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें 7500mAh बैटरी 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जर दिया गया है।

AI Mind Space फीचर क्या है?

ओप्पो के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत AI Mind Space फीचर है। ये गूगल जेमिनी के साथ जुड़ा हुआ है। इस फीचर के एक क्लिक से आपको फोन में मौजूद तमाम जरुरी चीजों की जानकारियां मिलने लगती हैं। जिसकी वजह से जरुरी डेट और इवेंट को यूजर नहीं भूल सकता है।

ओप्पो के प्रीमियम फोन के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो स्पेसिफिकेशन
रैम/स्टोरेज 16 GB रैम 512 GB स्टोरेज के साथ मिल रही है।
डिस्प्ले 6.78 इंचकी Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP, 50MP , 200MP, 2MP और 50MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
बैटरी7500 mAh की बैटरी दी गई है।
प्रोसेसरDimensity 9500 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 पर ऑपरेट करता है।
Exit mobile version