Apple iPhone 18: आ गई सबसे बड़ी अपडेट! डिजाइन से लेकर इंटरनल अपग्रेड्स तक होंगे जबरदस्त; क्या खत्म होगी आईफोन यूजर्स की बड़ी शिकायत?

Apple iPhone 18: एप्पल आईफोन 18 बिल्कुल बदला हुआ डिजाइन देखने को मिल सकता है। साथ ही कंपनी इसकी परफॉर्मेंस में बहुत अधिक सुधार कर सकती है।

Apple iPhone 18: यकीनन यह ताजा अपडेट आपने नहीं जाना होगा। हम इस खबर में एप्पल आईफोन 18 की बात कर रहे हैं, जिसने पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर कब्जा किया हुआ है। जी हां, आए दिन कोई नया अपडेट या लीक आईफोन प्रेमियों की धड़कन बढ़ा देता है। मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बड़ा खुलासा हुआ है। इससे शायद एप्पल फैन्स को बड़ी राहत मिले।

Apple iPhone 18 में हो सकता है यह खास बदलाव

ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 18 में सामने की तरफ, पिल-शेप का कटआउट इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन यह छोटे साइज में आ सकता है। इसमें सेल्फी कैमरा सेंटर के बजाय स्क्रीन के ऊपर-बाएं कोने में दिखने को मिल सकता है। दावा किया जा रहा है आईफोन में डायनामिक आइलैंड रहेगा, लेकिन यह कम जगह लेगा और रोजाना इस्तेमाल के दौरान कम ध्यान खींचेगा।

एप्पल आईफोन 18 में मिलेगी धाकड़ परफॉर्मेंस

वहीं, कुछ अन्य लीक्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 18 में ए20 चिप आने की उम्मीद है। यह चिप टीएसएमसी के आने वाले 2nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बनी हो सकती है, जो काफी खास साबित हो सकती है। इसमें रैम को सीधे सीपीयू, जीपीयू और न्यूरल इंजन के साथ एक ही वेफर पर इंटीग्रेट किया जा सकता है। इसकी परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी में सुधार होने की उम्मीद है, जो एप्पल इंटेलिजेंस के तहत ऑन डिवाइस एआई फीचर्स के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण हो सकता है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसमें बेहतर कूलिंग क्षमता प्रदान कर सकती है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 18 की लीक खूबियां
चिपसेटए20
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.3 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4000mAh
चार्जर35W
रियर कैमरा48MP+48MP
सेल्फी कैमरा20MP

संभावित लॉन्च और प्राइस डिटेल

इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्पल आईफोन 18 को सितंबर 2026 तक भारत समेत ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने की योजना है। इसका शुरुआती दाम 89990 रुपये रखने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक टेक कंपनी ने इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version