Home टेक OPPO Reno 14 5G: 6000mAh की बैटरी के साथ धमाका कर सकती...

OPPO Reno 14 5G: 6000mAh की बैटरी के साथ धमाका कर सकती है 6.59 इंच की OLED डिस्प्ले, iPhone की तरह होगा कैमरा डिजाइन? जानें लीक डिटेल्स

OPPO Reno 14 5G: 6000mAh की बैटरी के साथ 6.59 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। क्या iPhone की तरह कैमरा डिजाइन होगा? जानें क्या है लेटेस्ट लीक डिटेल्स।

0
OPPO Reno 14 5G
Photo Credit: Google, OPPO Reno 14 5G की अनुमानित फोटो

OPPO Reno 14 5G: ओप्पो ने हाल ही में A5 प्रो 5G और K13 5G स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है। अभी ओप्पो फैन्स के सिर से इन धांसू मोबाइलों का खुमार हटा भी नहीं है कि अब ताजा लीक्स सामने आ गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन मेकर अपनी रेनो स्मार्टफोन सीरीज में नए मेंबर को जोड़ने वाली है। जी हां, दावा किया जा रहा है कि जल्द ही ओप्पो रेनो 14 5जी की ग्रैंड एंट्री हो सकती है। माना जा रहा है कि इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 6000mAh की बैटरी होगी। लीक के मुताबिक, 6000mAh की बैटरी नॉर्मल इस्तेमाल के साथ आसानी से दो दिन चल जाएगी।

ओप्पो रेनो 14 5जी में iPhone की तरह मिलेगा कैमरा डिजाइन?

बता दें कि अभी तक OPPO Reno 14 5G स्मार्टफोन को लेकर सिर्फ अफवाहें ही सामने आई हैं। मगर इसकी लीक्स डिटेल्स ने भी आते ही धमाल मचा दिया है। अगर आप कम बजट में बढ़िया फोन स्क्रीन चाहते हैं, तो ओप्पो इसके लिए बड़ी तैयारी कर रही है। लीक की मानें, तो इस फोन में 6.59 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इतना ही नहीं, इसके साथ सबसे बड़ा दावा किया जा रहा है कि इसमें iPhone की तरह कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है। मोबाइल के बैक पैनल पर 2 बड़े कैमरे और एक छोटा सेंसर मिलने की संभावना है। साथ में LED फ्लैश लाइट आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 14 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 9200
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.59 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

OPPO Reno 14 5G Launch Date in India

फोन मेकर की तरफ से अभी तक ओप्पो रेनो 14 5जी के संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है। मगर इंटरनेट पर तमाम लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओप्पो रेनो 14 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट फेस्टिव सीजन के आसपास हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फोन मेकर ओप्पो इस दमदार फोन को अक्तूबर से नवंबर के बीच में मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

OPPO Reno 14 5G Price in India

प्रीमियम कैटेगरी में आने वाला अपकमिंग ओप्पो रेनो 14 5जी फोन अपनी कीमतों के जरिए एक बार फिर ओप्पो फैन्स का दिल जीत सकता है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो रेनो 14 5जी की इंडिया में कीमत 39999 रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बाबत कुछ भी नहीं बताया गया है।

Exit mobile version