Home टेक Oppo Reno 15 5G: क्या 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का...

Oppo Reno 15 5G: क्या 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस लाएंगे मोबाइल फोटोग्राफी में नई जान? जानें लीक प्राइस डिटेल

Oppo Reno 15 5G: अपकमिंग ओप्पो रेनो 15 5जी स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इसकी लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस डिटेल लीक हुई है।

Oppo Reno 15 5G
Photo Credit: Google, Oppo Reno 15 5G की संभावित फोटो

Oppo Reno 15 5G: आज से 1 साल पीछे भी देखेंगे, तो आपको स्मार्टफोन के कैमरे में बड़ा अंतर देखने को मिल जाएगा। फोन कंपनियां काफी तेजी से स्मार्टफोन में कैमरा स्पेक्स को बदल रही हैं। ऐसे में नए स्मार्टफोन में अब काफी पावरफुल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। इस सूची में अपकमिंग ओप्पो रेनो 15 5जी फोन का नाम भी शामिल हो सकता है। जी हां, कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ओप्पो अपनी लोकप्रिय रेनो सीरीज को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। ऐसे में कंपनी ओप्पो रेनो 15 5जी फोन पर काम कर रही है।

Oppo Reno 15 5G Launch Date in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो रेनो 15 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट साल के आखिर में हो सकती है। इस फोन को नवंबर 2025 तक मार्केट में उतारा जा सकता है।

OPPO Reno 15 5G Price in India

सोशल मीडिया पर काफी ओप्पो फैन्स आगामी ओप्पो रेनो 15 5जी फोन की प्राइस खोज रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो रेनो 15 5जी की इंडिया में कीमत 40000 रुपये के करीब रहने की आशंका है।

ओप्पो रेनो 15 5जी में गर्दा उड़ाएगा कैमरा सेटअप

इंटरनेट पर कई लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग Oppo Reno 15 5G फोन में 200MP का Samsung HP5 प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस मोबाइल फोटोग्राफी में नई क्रांति ला सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन का टेलीफोटो सेंसर छोटे कैमरे का साथ आ सकता है। ऐसे में मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों के लिए यह फोन पहली पसंद बन सकता है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर और वीडियो कॉलिंग के लिए वाइड एंगल लेंस मिलने की उम्मीद है। इसमें डिजिटल जूम और OIS सपोर्ट आने की भी चर्चा है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 15 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8500
ओएसएंड्रॉयड 15
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो रेनो 15 5जी में मिलेगी 7000mAh की बैटरी

वहीं, कई अन्य लीक्स की मानें, तो अपकमिंग Oppo Reno 15 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8500 प्रोसेसर शामिल किया जा सकता है। इस नई चिप की क्षमता और स्पीड काफी बेहतर होने की संभावना है। ऐसे में यह फोन गेमिंग सेगमेंट के फोन में भी अपनी अच्छी पकड़ बना सकता है। इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। हालांकि, फोन कंपनी ओप्पो ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version