Home टेक Oppo Reno 15 Pro 5G: 16जीबी रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ...

Oppo Reno 15 Pro 5G: 16जीबी रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ धांसू फोन ने मारी एंट्री, 200 मेगापिक्सल का आलीशान कैमरा मिनटों में बना लेगा दीवाना

Oppo Reno 15 Pro 5G: ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी स्मार्टफोन सोमवार को लॉन्च हो गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 चिपसेट और 200 मेगापिक्सल का धाकड़ कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 15 Pro 5G
Oppo Reno 15 Pro 5G, Photo Credit: Google

Oppo Reno 15 Pro 5G: ओप्पो ने अपनी प्रीमियम फोन सीरीज सोमवार को लॉन्च कर दी है। इसमें ओप्पो रेनो 15 5जी और ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी मॉडल उतारे गए हैं। ऐसे में अगर आप भी ओप्पो के इन स्टाइलिश मोबाइल का इंतजार कर रहे थे, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। फोन मेकर ने इसमें यूनिक डिजाइन और दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन कैमरा सेटअप भी जोड़ा है। अगर आपको मोबाइल फोटोग्राफी का शौक है, तो आपको यह फोन खासा पसंद आ सकते हैं।

Oppo Reno 15 Pro 5G हो गया लॉन्च

‘Gadgets360’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन निर्माता ने ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी मोबाइल को चीन में लॉन्च किया है। यह बिक्री के लिए 21 नवंबर 2025 से उपलब्ध होंगे और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर तीन कलर ऑप्शन स्टारलाईट बो, हनी गोल्ड और कैनेल ब्राउन में उतारे गए हैं। हालांकि, यह फोन भारतीय बाजार में कब तक दस्तक देंगे, इस संबंध में अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।

ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी की कीमत

रिपोर्ट में बताया गया है कि ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 3699 चाइनीज करेंसी, भारतीय करेंसी में लगभग 46170 रुपये रखा गया है।

तगड़ी परफॉर्मेंस देगा नया नवेला स्मार्टफोन

कंपनी ने ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी में 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 चिपसेट को शामिल किया गया है। साथ ही एंड्रॉइड 16 और कलरओएस 16 का सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए 6500mAh की बैटरी और 80W का वायर्ड चार्जर मिलता है। इसमें 50W का वायरलेस चार्जर भी जोड़ा गया है। 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 8450
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

जबरदस्त खूबियों से लैस है कैमरा सेटअप

वहीं, ओप्पो रेनो 15 प्रो 5जी के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप रखा गया है। इसमें 200एमपी का ओआईएस सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा, 50एमपी पेरिस्कोप कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ और 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैश भी मिलती है। सामने की तरफ 50एमपी का सेल्फी सेंसर रखा गया है। फिलहाल भारतीय बाजार में इस फोन के लिए इंतजार करना होगा।

Exit mobile version