Home टेक Vivo X300 5G: पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा कैमरा! 200MP का...

Vivo X300 5G: पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा कैमरा! 200MP का प्राइमरी सेंसर आपको भी बना देगा तगड़ा फोटोग्राफर; जानें लीक्स

Vivo X300 5G: अपकमिंग वीवो एक्स300 5जी स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी सेंसर आते ही सभी कैमरा लवर्स को अपना दीवाना बना सकता है। इसे 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Vivo X300 5G, Photo Credit: Google

Vivo X300 5G: वीवो हमेशा से अपने धाकड़ कैमरा स्पेक्स के लिए मशहूर रहा है। चाहे एक्स200 सीरीज हो या फिर वी सीरीज के फोन्स हो। ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन के दौरान किसी जानदार कैमरे वाले मोबाइल को तलाश रहे हैं, तो आपके लिए अगले कुछ दिनों में वीवो एक्स300 5जी फोन आ रहा है। ऐसे में इसकी कैमरा खूबियां लीक में सामने आई हैं। इसका कैमरा किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है।

Vivo X300 5G फोन 2 दिसंबर को होगा लॉन्च

फोन निर्माता ने बताया है कि वीवो एक्स300 5जी को 2 दिसंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को इस मोबाइल का काफी लंबे समय से इंतजार है।

Photo Credit: Vivo India

वीवो एक्स300 5जी का अनुमानित दाम

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि वीवो एक्स300 5जी का दाम 69999 रुपये रह सकता है। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 74999 रुपये होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

बड़ा धमाका कर सकता है आलीशान कैमरा सेटअप

कंपनी ने वीवो एक्स300 5जी को आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित कर दिया है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 200एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर होगा। कैमरा सेटअप ZIESS ब्रांड के साथ आएगा। जबकि सेल्फी के लिए भी 50एमपी का फ्रंट शूटर मिलने का अनुमान है। यही वजह है कि इसका कैमरा सेटअप आते ही मोबाइल कैमरा प्रेमियों को दीवाना बना सकता है।

स्पेक्सवीवो एक्स300 5जी की संभावित खासियतें
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 9500
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
स्क्रीन6.5 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6040mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

फोन में मिल सकती है तगड़ी परफॉर्मंस

वहीं, कई लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी वीवो एक्स300 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट दी जा सकती है। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट और ओरिजिनओएस 6 भी आने की उम्मीद है। इससे फोन की स्पीड और परफॉर्मंस काफी तेज होने की संभावना है। इसमें 6040mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके किसी फीचर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version