Home टेक Vivo X300 Series 5G: फोटोग्राफर्स का फेवरेट बनेगा 200MP का टेलीफोटो कैमरा,...

Vivo X300 Series 5G: फोटोग्राफर्स का फेवरेट बनेगा 200MP का टेलीफोटो कैमरा, पावरफुल चिप के साथ 2 दिसंबर को लेगा ग्रैंड एंट्री; जानें लीक्स

Vivo X300 Series 5G: अपकमिंग वीवो एक्स300 सीरीज 5जी में धाकड़ ट्रिपल कैमरा सेटअप आते ही सबको अपना दीवाना बना सकता है। इसमें अब तक की सबसे पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है। यह फोन 2 दिसंबर को लॉन्च होगा।

Vivo X300 Series 5G, Photo Credit: Vivo India

Vivo X300 Series 5G: अगर आप थोड़ी बहुत टेक खबरों पर नजर रखते हैं, तो आपको पता होगा कि भारत में सबसे अधिक फोन बेचने वाली कंपनी वीवो है। वीवो ने एंट्री लेवल से लेकर फ्लैगशिप तक, हर सेगमेंट में अपना धाकड़ फोन उतारा है। यही वजह है कि फोन इंडस्ट्री में वीवो एक बार फिर बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, फोन कंपनी ने अपने अपकमिंग प्रीमियम मोबाइल सीरीज वीवो एक्स300 सीरीज 5जी की लॉन्च डेट को आधिकारिक कर दिया है।

2 दिसंबर को लॉन्च होगा Vivo X300 Series 5G

टेक कंपनी वीवो ने बताया है कि आगामी वीवो एक्स300 सीरीज 5जी को 2 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में काफी लोगों को इस धाकड़ सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

Photo Credit: Vivo India

वीवो एक्स300 सीरीज 5जी की संभावित प्राइस

अपकमिंग वीवो एक्स300 सीरीज 5जी का शुरुआती दाम 69 999 रुपये रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके टॉप मॉडल का अनुमानित प्राइस 1.50 लाख रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

टेलीफोटो कैमरा मचाएगा तहलका

कंपनी ने बताया है कि वीवो एक्स300 सीरीज 5जी के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी फोन में 200एमपी का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। इसमें ओआईएस की सुविधा देखने को मिल सकती है। साथ 50एमपी का प्राइमरी और 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और एआई स्पेक्स भी इसमें शामिल करने की संभावना है। फोन के सामने की ओर, 50एमपी का सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग शूटर दिया जा सकता है।

स्पेक्सवीवो एक्स300 सीरीज 5जी की अनुमानित डिटेल
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 9500
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.31 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी6040mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

ताकतवर प्रोसेसर के साथ गर्दा उड़ाएगा ओरिजिनओएस 6

अपकमिंग फ्लैगशिप वीवो एक्स300 सीरीज 5जी में मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 3एनएम तकनीक पर काम करेगा और साथ ही प्रो इमेजिंग वीएस1 चिप और वी3 प्लस इमेजिंग चिप भी दी जाएगी। इसमें एंड्रॉइड 16 ओएस के साथ ओरिजिनओएस 6 का सपोर्ट मिल सकता है। इस मोबाइल में 6040mAh की बैटरी और 100 वाट का चार्जर आने की अनुमान जताया जा रहा है। फोन में 6.31 इंच की तूफानी डिस्प्ले के साथ 165Hz की रिफ्रेश रेट आने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी तक इसकी सारी खूबियों को आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version