Home टेक Motorola Moto G76 5G: यूनिक डिजाइन, बड़ी बैटरी आते ही गेमर्स को...

Motorola Moto G76 5G: यूनिक डिजाइन, बड़ी बैटरी आते ही गेमर्स को बनाएगी अपना दीवाना, क्या पॉकेट फ्रेंडली दाम में मिलेगा आलीशान कैमरा? जानें लीक्स

Motorola Moto G76 5G: अपकमिंग मोबाइल मोटोरोला मोटो जी76 5जी में फ्रेश लुक के साथ कई बढ़िया कलर विकल्प मिल सकते हैं। इसमें बड़ी बैटरी के साथ पावरफुल कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है।

Motorola Moto G76 5G
Motorola Moto G76 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Motorola Moto G76 5G: साल के आखिर में काफी लोग अपना पुराना स्मार्टफोन बदलने की सोचते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, मोटोरोला अपना पावरफुल फोन जल्द ही मार्केट में उतार सकता है। कंपनी का आगामी इसलिए खास हो सकता है, क्योंकि इसकी प्राइस रेंज किफाएती सेगमेंट में रखी जा सकती है। कई ताजा लीक्स में इसकी दमदार खूबियों की जानकारी सामने आई है। ऐसे में आपको अपकमिंग फोन मोटोरोला मोटो जी76 5जी का इंतजार करना चाहिए।

कब तक दस्तक देगा Motorola Moto G76 5G

इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फोन मेकर मोटोरोला मोटो जी76 5जी मोबाइल को दिसंबर 2025 तक बाजार में उतार सकती है। हालांकि, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि फरवरी 2026 तक यह फोन एंट्री ले सकता है।

मोटोरोला मोटो जी76 5जी की अनुमानित कीमत

सोशल मीडिया पर कई सारी पोस्ट में दावा किया गया है कि मोटोरोला मोटो जी76 5जी फोन का दाम 17 से 22000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है। मगर फिलहाल सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

डिजाइन के साथ धूम मचाएगी धाकड़ डिस्प्ले

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग मोटोरोला मोटो जी76 5जी मोबाइल में काफी फ्रेश लुक देखने को मिल सकता है। फोन मेकर इस आगामी फोन में रियर साइड पर मैट फिनिश के साथ कई लुभावने कलर ऑप्शन ला सकती है। वहीं, फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास आई5 का प्रोटेक्शन आने की संभावना है। कंपनी इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले प्रदान कर सकता है, जिसमें 16.7 मिलियन कलर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यूजर्स को काफी हद तक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलने की आशंका है। साथ ही 6800mAh की बैटरी और 33 वाट का वायर्ड फास्ट चार्जर आ सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर आने की उम्मीद है।

स्पेक्समोटोरोला मोटो जी76 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
स्क्रीन6.72 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6800mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा8MP

गर्दा उड़ा सकता है जानदार कैमरा सेटअप

लीक्स की मानें, तो अपकमिंग फोन मोटोरोला मोटो जी76 5जी में बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर आने की खबरें सामने आ रही हैं। साथ ही आगे की तरफ, 8एमपी का सेल्फी शूटर लेंस मिलने की उम्मीद है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी आने की संभावना जताई जा रही है। इससे फोटोग्राफी का बढ़िया अनुभव मिल सकता है।

Exit mobile version