Home टेक Samsung Galaxy Z Fold7 5G: 3 ऐप्स को 1 ही स्क्रीन पर...

Samsung Galaxy Z Fold7 5G: 3 ऐप्स को 1 ही स्क्रीन पर चलाने वाला सैमसंग का सबसे प्रीमियम- फ्यूचरिस्टिक फोल्डेबल फोन हुआ सस्ता! 55250 रुपए की महाबचत पर खरीदने का मौका

Samsung Galaxy Z Fold7 5G: सैसमंग के सबसे प्रीमियम फोल्डेबल फोन को 55000 से ज्यादा की बचत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। ये ऑफर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट दे रही रही है। ये सैमसंग का सबसे पतला और पावरफुल मुड़ने वाला फोन है।

Samsung Galaxy Z Fold7 5G: Picture Credit: फ्लिपकार्ट सेल

Samsung Galaxy Z Fold7 5G: सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोन को इसी साल 9 जुलाई 2025 को लॉन्च किया गया था। ये सैमसंग का सबसे पावरफुल मुड़ने वाला फोन है। इस फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पतला और पड़ा होना है। जिसकी वजह से यूजर्स को लगता ही नहीं है कि, उसके हाथ में फोल्डेबल फोन है। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण काफी सारे यूजर्स का ये सिर्फ सपना बनकर रह गया है। अगर आप भी अपने आप को लग्जरी फील कराना चाहते हैं फ्लिपकार्ट सेल के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 55250 रुपए की डील के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। लेकिन इसके लिए कंपनी की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

Samsung Galaxy Z Fold7 5G की कीमत और फ्लिपकार्ट ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोन पर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट कोई डिस्काउंट तो नहीं दे रही है। लेकिन इसे 55250 रुपए के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

इसके बाद ये 174999 रुपए की जगह 119749 रुपए में खरीद सकते हैं। एक्सिस और एसबीआई के कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत कर सकते हैं। लेकिन इस छूट का लाभ लेने के लिए कंपनी की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोन की डिस्प्ले

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन की खासियत पर नजर डालें को इसकी बेहद पतली मगर मजबूत 8 इंच की दो बड़ी स्क्रीन हैं। LTPO स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसकी 2600 निट्स की ब्राइटनेस धूम में क्लियर दिखाती है। वहीं, लंबे समय तक यूजर करने के बाद आंखों को थकने नहीं देती है। इसका आई प्रोटेक्टर यूजर को अच्छा फील कराता है। इसकी स्क्रीन को कंपनी ने कुछ इस तरह से डिजाइन किया है अगर आप इसे पूरा खोलकर यूज करते हैं तो बिल्कुल भी इनके बीच की क्रीज नही देखेगी।

सैमसंग के प्रीमियम फोल्डेबल फोन का प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

इसमें Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। गेमर्स और यूजर्स को ये हाई स्पीड के साथ समूथ एहसास कराएगा। इसकी डिस्प्ले पर एक साथ 3 ऐप्स चलाए जा सकते हैं। ये एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 का कैमरा और बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोन में यूज होने वाला एआई काफी फास्ट है। इसकी मदद से फोटो से किसी को भी हटा सकते हैं। इतना ही इससे कुछ भी बना सकते हैं। सैमसंग के इस फोन से बने फोटो एकदम रियल दिखते हैं। किसी भी वीडियो के शोर को सिर्फ एक क्लिक से हटाया जा सकता है। इसमें 200MP, 12MP , 10MP और 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी मदद से सिनेमेटोग्राफी लेवल की फोटो और वीडियो को बनाया जा सकता है। इसमें 3x से लेकर 10x ऑप्टिकल जूम तक मिलता है। ये फोन पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए यूजर को पर्सनल डाटा इंजन देती है। इसका Knox Vault किसी भी निजी जानकारी को लीक होने से बचाता है। इसमें 4400 mAh की बैटरी मिलती है। इसे चार्ज होने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7
रैम/ स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले 8 इंच की QXGA+ डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा200MP, 12MP, 10MP और 10MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी4400 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version