Home टेक Redmi Note 14 5G: प्राइस ड्रॉप अलर्ट! 26 फीसदी की छूट पर...

Redmi Note 14 5G: प्राइस ड्रॉप अलर्ट! 26 फीसदी की छूट पर मिल रहा है ट्रिपल कैमरे वाला धांसू फोन, मौका चूके तो होगा पछतावा

Redmi Note 14 5G: रेडमी नोट 14 5जी फोन को अमेजन शॉपिंग साइट पर 26 फीसदी की छूट के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Redmi Note 14 5G, Photo Credit: Amazon

Redmi Note 14 5G: देशभर में वेडिंग सीजन जारी है। आप भी किसी शादी में जाने वाले हैं, तो एक बढ़िया कैमरे वाला फोन तो होना ही चाहिए। मगर आप कहेंगे कि एक अच्छे कैमरे वाले मोबाइल के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी होगी। मगर ऐसा नहीं है, जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन को बंपर डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है। इस फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Redmi Note 14 5G पर उठाएं बंपर डिस्काउंट का सुनहरा अवसर

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर रेडमी नोट 14 5जी मोबाइल को 26 फीसदी की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसका असली प्राइस 24999 रुपये रखा गया है। मगर ऑफर के तहत इसे खरीदने के लिए 18499 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह से इस डील में आपको हजारों रुपये की सेविंग होगी। साथ ही कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

Photo Credit: Amazon

इसके अलावा, अमेजन इस मोबाइल पर 17574 रुपये तक की बचत के साथ एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि, सबसे पहले यूजर्स को अपने एरिया का पिनकोड डालकर ऑफर की जांच करनी होगी। ऑफर उपलब्ध होने के बाद मांगी गई जानकारी देनी होगी। साथ ही एक सही कंडीशन वाला पुराना फोन भी अमेजन को देना होगा।

स्पेक्सरेडमी नोट 14 5जी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5110mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा20MP

रेडमी नोट 14 5जी में मिलता धाकड़ ट्रिपल कैमरा सेटअप

वहीं, रेडमी नोट 14 5जी मोबाइल की खूबियों की बात करें, तो इसमें 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट दी गई है। इस फोन की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। ऐसे में मोबाइल की डिस्प्ले काफी मजबूत रहती है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है, जोकि ठीक-ठाक परफॉर्मेंस और स्पीड प्रदान करता है। इसमें 5110mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर शामिल किया गया है। कंपनी ने इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2एमपी का मैक्रो लेंस जोड़ा गया है। आगे की तरफ, 20एमपी का सेल्फी सेंसर रखा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version