Home टेक Oppo Reno 15 Pro Max 5G: नए साल में मिल सकता है...

Oppo Reno 15 Pro Max 5G: नए साल में मिल सकता है खास सरप्राइज, पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ गर्दा उड़ाएगा तूफानी कैमरा सेटअप; जानें लीक्स

Oppo Reno 15 Pro Max 5G: प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स 5जी जल्द ही दस्तक दे सकता है। इसमें आलीशान कैमरा सेटअप आने की संभावना है।

Oppo Reno 15 Pro Max 5G
Oppo Reno 15 Pro Max 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Oppo Reno 15 Pro Max 5G: साल 2025 खत्म होने में 10 दिन बाकी हैं। ऐसे में कई स्मार्टफोन कंपनियां अगले साल अपने धांसू फोन्स को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। इस लिस्ट में ओप्पो का नाम शामिल है। अपकमिंग ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स 5जी मोबाइल को नए साल में ही लाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस आगामी फोन के कई दमदार फीचर्स इंटरनेट पर सुर्खियां बनकर छाए हुए हैं। काफी लोग इसके दाम और अन्य स्पेक्स को खोज रहे हैं।

Oppo Reno 15 Pro Max 5G जल्द देगा दस्तक

ताजा लीक्स की मानें, तो आगामी ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स 5जी फोन को जनवरी 2026 में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स 5जी की अनुमानित कीमत

रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि अपकमिंग ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स 5जी का प्राइस 54999 रुपये के करीब रखा जा सकता है। कुछ अन्य लीक्स में बताया गया है कि इसका दाम 59999 रुपये तक निर्धारित किया जा सकता है।

शक्तिशाली प्रोसेसर देगा बढ़िया एक्सपीरियंस

लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, फोन मेकर आगामी ओप्पो रेनो 15 सीरीज में रेनो 15, रेनो 15 प्रो, रेनो 15 प्रो मैक्स, रेनो 15 मिनी, रेनो 15एफ मॉडल उतार सकती है। इनमें 12जीबी रैम के साथ 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट जोड़ सकती है। इससे यूजर्स को काफी स्मूद, फास्ट और दमदार एक्सपीरियंस मिलने का अनुमान है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.59 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

तगड़ा कैमरा सेटअप मचाएगा तहलका

ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स 5जी में पीछे की तरफ 50एमपी के 3 कैमरे शामिल किए जा सकते हैं। इसमें ओआईएस, नाइट विजन, पोट्रेट मोड कई अन्य जोरदार फीचर्स मिल सकते हैं। फोन के आगे की ओर 50एमपी का वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा आ सकता है। पावर के लिए 6500mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 25W का वायरलेस चार्जर आने की संभावना है। इसमें 6.59 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। फिलहाल, कंपनी ने इसके बारे में कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Exit mobile version