Home टेक Oppo Reno 15C: गजब! सुपीरियर प्रोसेसर और आलीशान ट्रिपल कैमरा सेटअप के...

Oppo Reno 15C: गजब! सुपीरियर प्रोसेसर और आलीशान ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में मचाएगा तहलका, जानें गेमर्स के लिए क्या कुछ होगा खास?

Oppo Reno 15C: मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में ओप्पो रेनो 15सी स्मार्टफोन जल्द ही एंट्री मार सकता है। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ आलीशान कैमरा सेटअप और काफी कुछ खास मिल सकता है।

Oppo Reno 15C
Oppo Reno 15C की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Oppo Reno 15C: स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा मिडरेंज सेगमेंट चर्चा में रहता है। दरअसल, इस कैटेगरी में फोन कंपनियां सबसे अधिक फोन्स उतारती हैं। इस कैटेगरी में धांसू फीचर्स को शामिल करके उतारा जाता है। ऐसे में कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओप्पो कंपनी अपनी फेमस रेनो फोन सीरीज में नया डिवाइस लाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो रेनो 15सी मोबाइल को इसी महीने के आखिर में लॉन्च करने की योजना है। इसकी कुछ खूबियां लीक्स में बाहर आई हैं।

जल्द चीन में लॉन्च हो सकता है Oppo Reno 15C

लेटेस्ट लीक्स पर भरोसा करें, तो ओप्पो रेनो 15सी फोन को 19 दिसंबर 2025 को चीन के बाजार में लॉन्च करने की प्लानिंग है। वहीं, इंडिया में इसे लेकर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है।

ओप्पो रेनो 15सी की कितनी रहेगी कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी ओप्पो रेनो 15सी मोबाइल को 25 से 30000 रुपये के आसपास की रेंज में लाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि इसका प्राइस 35 से 40000 रुपये के बीच रखा जा सकता है। फिलहाल यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

धाकड़ परफॉर्मेंस और एआई खूबियां उड़ाएगी गर्दा

ताजा लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग ओप्पो रेनो 15सी फोन में दमदार चिपसेट क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 का यूज किया जा सकता है। इसमें 2.8GHz की क्लॉक स्पीड और बेहतर पावर एफिशियंसी की सुविधा जोड़ने की संभावना है। कंपनी इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट और तगड़े एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कई फीचर्स मिल सकते हैं। एआई खूबियों की लिस्ट में एआई एडिटिंग, एआई फोटो एन्हांस्ड, एआई लाइव ट्रांसलेशन समेत कई दमदार सुविधाएं देखने को मिल सकती हैं। इन खूबियों से यूजर्स का काम काफी आसान होनेकी उम्मीद है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 15सी
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
स्क्रीन6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

अपकमिंग फोन गेमर्स को बना सकता है दीवाना

हालिया लीक्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि ओप्पो रेनो 15सी फोन में 16जीबी तक की रैम दी जा सकती है। साथ ही बड़ी वेपिंग कूलिंग चैंबर मिलने की भी आशंका जताई जा रही है। फोन में 6.78 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की ब्राइटनेस आने की संभावना है। साथ ही बढ़िया फ्रेम रेट गेमिंग विजुअल्स को बढ़िया कर सकता है। ऐसे में यह फोन गेमर्स के लिए काफी कुछ आने का अनुमान है। फिलहाल इस फोन पर कंपनी ने इंडिया में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version