Home टेक Poco F7 5G: 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन...

Poco F7 5G: 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन देगा सिनेमैटिक व्यू! 7550mAh की बैटरी आते ही जीत सकती है दिल

Poco F7 5G: पोको एफ7 5जी स्मार्टफोन में 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन सिनेमैटिक व्यू दे सकता है। इसमें 7550mAh की बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

0
Poco F7 5G
Photo Credit: Google, Poco F7 5G की संभावित फोटो

Poco F7 5G: बीते 3 सालों के दौरान शाओमी का सब ब्रान्ड पोको काफी तेजी से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में छा चुका है। इसमें सबसे अहम भूमिका मिडरेंज सेगमेंट ने अदा की है। ऐसे में माना जा रहा है कि पोको एक बार फिर अपने प्रशंसकों के लिए धमाकेदार मिडरेंज मोबाइल लाने वाला है। अपकमिंग पोको एफ7 5जी फोन आते ही मार्केट में धमाका कर सकता है। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ लाजवाब व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल सकता है।

पोको एफ7 5जी में मिल सकता है डॉल्बी विजन सपोर्ट

यह तो आप जानते होंगे कि पोको ने मिडरेंज फोन में बढ़िया बैटरी और कैमरा सेंसर शामिल किए हैं। यही वजह है कि काफी लोग आगामी Poco F7 5G स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। हालिया लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। साथ ही डॉल्बी विजन और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस यूजर्स का अनुभव शानदार बना सकती है। पोको के इस फोन में 7550mAh की बैटरी के साथ 80W का अल्ट्रा चार्जर मिलने की संभावना है।

Poco F7 Specifications

कई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग पोको एफ7 फोन में 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 20MP का फ्रंट शूटर धमाल मचा सकता है। पोको एफ7 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलने की संभावना है। इसके साथ इसमें IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग मिलने की उम्मीद है।

स्पेक्सपोको एफ7 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी7550mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा20MP
रिफ्रेश रेट120Hz

POCO F7 Price in India

अभी तक सामने आई कई खबरों में दावा किया गया है कि पोको एफ7 फोन मिडरेंज कैटेगरी में दस्तक दे सकता है। पोको एफ7 की इंडिया में कीमत 25 से 30000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

Poco F7 Launch Date in India

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको की F सीरीज का यह आगामी स्मार्टफोन जुलाई में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो सकता है। वहीं, पोको एफ7 की इंडिया लॉन्च डेट भी जुलाई रहने की उम्मीद है। मगर पोको ने अभी तक इस बारे में कुछ भी घोषणा नहीं की है।

Exit mobile version