Home टेक मिडरेंज सेगमेंट का नया किंग Poco F7 5G स्मार्टफोन तूफानी स्पेसिफिकेशन्स के...

मिडरेंज सेगमेंट का नया किंग Poco F7 5G स्मार्टफोन तूफानी स्पेसिफिकेशन्स के साथ मचा रहा तहलका, जानें प्राइस डिटेल और Flipkart Sale की तारीख

Poco F7 5G: पोको एफ7 5जी मिडरेंज सेगमेंट का नया किंग बन सकता है। इस स्मार्टफोन में कई सारे तूफानी स्पेसिफिकेशन्स को शामिल किया गया है। जानें प्राइस और Flipkart Sale डेट डिटेल।

Photo Credit: Google, Poco F7 5G

Poco F7 5G: क्या आपका बजट 30 से 35000 रुपये है? अगर हां, तो मिडरेंज कैटेगरी का नया बादशाह स्मार्टफोन मार्केट में आ चुका है। जी हां, पोको एफ7 5जी की बात कर रहे हैं। इस फोन को 24 जून 2025 को इंडिया में लॉन्च किया गया था। ऐसे में 2 दिन बाद भी यह तगड़ा फोन इंटरनेट पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें काफी तूफानी स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं। सबसे ज्यादा चर्चा इसकी बैटरी पावर की हो रही है। इसमें 7550mAh की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर दिया गया है। साथ ही 22.5W का रिवर्स चार्जर मिलता है।

POCO F7 Price in India

मिडरेंज कैटेगरी का पोको एफ7 5जी स्मार्टफोन बेहद ही पावरफुल फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री ले चुका है। पोको एफ7 5जी की इंडिया में कीमत 31999 रुपये रखी गई है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 33999 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, ऑफर्स के जरिए इसकी कीमत कम हो सकती है।

पोको एफ7 5जी की Flipkart Sale

अगर आप Poco F7 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि इसकी पहली फ्लिपकार्ट सेल 1 जुलाई 2025 से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी।

What is the Cooling System of Poco F7 5G?

बता दें कि पोको एफ7 5जी स्मार्टफोन में काफी तगड़ा कूलिंग सिस्टम दिया गया है। पोको के मुताबिक, इस फोन में 6000mm² 3D ड्यूल चैनल आइसलूप कूलिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इससे फोन जल्दी गर्म नहीं होता है।

Photo Credit: Poco India X Account
स्पेक्सपोको एफ7 5जी
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी7550mAh 
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा20MP
रिफ्रेश रेट120Hz

पोको एफ7 5जी में धूम मचाएगा 6 साल तक सेफ्टी अपडेट

फोन मेकर ने Poco F7 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस दिया है। इसमें 6.83 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। साथ ही इंफ्रारेड सेंसर भी जोड़ा गया है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन Sony IMX882 सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पोको के मुताबिक, फोन में 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 6 साल तक सेफ्टी अपडेट दिया जाएगा।

Exit mobile version