रविवार, जुलाई 20, 2025
होमटेकPoco F7 5G इस दिन होगा लॉन्च, 7550mAh की बैटरी, Snapdragon प्रोसेसर...

Poco F7 5G इस दिन होगा लॉन्च, 7550mAh की बैटरी, Snapdragon प्रोसेसर मचाएगा गदर! लीक हुई कीमत और कैमरा खूबियां

Date:

Related stories

Poco F7 5G: फोन मेकर पोको ने बीते कई दिनों से अपने आगामी स्मार्टफोन को लेकर भौकाल मचाया हुआ है। पोको अपनी ‘F’ सीरीज स्मार्टफोन में विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में पोको एफ7 5जी को जल्द ही लॉन्च करेगा। जी हां, फोन मेकर ने लंबे इंतजार के बाद पोको एफ7 5जी की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है। फोन की रियर साइड को काफी आकर्षक रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी जाएगी। 7550mAh की बैटरी किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है।

Poco F7 5G Launch Date in India

फोन मेकर ने बताया है कि अपकमिंग फोन पोको एफ7 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 24 जून 2025 है। यह फोन शाम को 5:30 बजे Flipkart के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च होगा।

Poco F7 5G Price in India

कई लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पोको एफ7 5जी फोन मिडरेंज श्रेणी में दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको एफ7 5जी की इंडिया में कीमत 3000 रुपये के भीतर होने की संभावना है।

What is The Processor of Poco F7?

इंटरनेट पर काफी यूजर्स पोको F7 का प्रोसेसर क्या है? सर्च कर रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको एफ7 5जी फोन में Snapdragon 8s Gen 4 SoC प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

पोको एफ7 5जी में धूम मचाएगा 20MP का फ्रंट कैमरा

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, आगामी Poco F7 5G फोन में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड शूटर मिलने की आशंका है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ ऑप्टिकल जूम फीचर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Photo Credit: Poco India X Account
स्पेक्सपोको एफ7 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 4 SoC
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी7550mAh
बैक कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा20MP
रिफ्रेश रेट120Hz

पोको एफ7 5जी में मिल सकती है 6.83 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले

खबरों के मुताबिक, अपकमिंग Poco F7 5G में 6.83 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है। कंपनी इसमें 12GB रैम और 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज शामिल कर सकती है। इससे फोन में गेमिंग और मल्टीटास्किंग के कई काम सुगम होने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories