iQOO Z10 Lite 5G: आईक्यूओओ फोन कंपनी अपना बजट स्मार्टफोन लाने वाली है। ऐसे में अगर आप एंट्री लेवल मोबाइल खरीदना चाहते हैं, तो अपकमिंग आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी का कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं। इस फोन को कम दाम पर लाकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जा सकती है। जी हां, मगर इसमें काफी हाईटेक फीचर्स आने की संभावना है।
iQOO Z10 lite 5G Price in India
फोन मेकर ने एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए संकेत दिया है कि आगामी फोन आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी 10000 रुपये के भीतर एंट्री मार सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी की इंडिया में कीमत 9999 रुपये होने की उम्मीद है।
iQOO Z10 Lite 5G Launch Date in India
बता दें कि अपकमिंग आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी फोन की लॉन्ट डेट सामने आ चुकी है। आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 18 जून 2025 रखी गई है।

iQOO Z10 Lite 5G Features
फेमस फोन मेकर ने आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी फोन को लेकर एक खास जानकारी शेयर की है। इससे लोगों की रुचि इसमें बढ़ सकती है। जी हां, आईक्यूओओ ने बताया है कि आगामी फोन की 6000mAh की बैटरी नॉन स्टॉप 17 घंटे से अधिक गेमिंग, स्ट्रीमिंग और स्क्रोलिंग की सुविधा मिलेगी। ऐसे में गेमर्स को यह फोन काफी आकर्षक लग सकता है।
स्पेक्स | आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी की लीक खूबियां | रियलमी नार्जो 80 लाइट 5G की लीक खूबियां |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 6300 | MediaTek Dimensity 6300 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच | 6.7 इंच |
बैटरी | 6000mAh | 6000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+8MP | 50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz | 120Hz |
आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी फोन क्या Realme Narzo 80 Lite 5G को दे पाएगा टक्कर?
बता दें कि आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी फोन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं, 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस आने की उम्मीद है। दूसरी ओर, Realme Narzo 80 Lite 5G को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाने की संभावना है। इसमें भी 6000mAh की बैटरी आने की चर्चा है। साथ में 15W का फास्ट चार्जर आ सकता है। रियलमी का फोन भी बजट कैटेगरी में धमाका कर सकता है। ऐसे में दोनों फोन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।