शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमटेकiQOO Z10 Lite 5G: 17 घंटे से ज्यादा नॉन स्टॉप गेमिंग और...

iQOO Z10 Lite 5G: 17 घंटे से ज्यादा नॉन स्टॉप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का मजा, क्या Realme Narzo 80 Lite 5G को दे पाएगा टक्कर? जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

iQOO Z10 Lite 5G: आईक्यूओओ फोन कंपनी अपना बजट स्मार्टफोन लाने वाली है। ऐसे में अगर आप एंट्री लेवल मोबाइल खरीदना चाहते हैं, तो अपकमिंग आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी का कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं। इस फोन को कम दाम पर लाकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जा सकती है। जी हां, मगर इसमें काफी हाईटेक फीचर्स आने की संभावना है।

iQOO Z10 lite 5G Price in India

फोन मेकर ने एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए संकेत दिया है कि आगामी फोन आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी 10000 रुपये के भीतर एंट्री मार सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी की इंडिया में कीमत 9999 रुपये होने की उम्मीद है।

iQOO Z10 Lite 5G Launch Date in India

बता दें कि अपकमिंग आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी फोन की लॉन्ट डेट सामने आ चुकी है। आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 18 जून 2025 रखी गई है।

Photo Credit: Google, iQOO Z10 Lite 5G-Realme Narzo 80 Lite 5G

iQOO Z10 Lite 5G Features

फेमस फोन मेकर ने आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी फोन को लेकर एक खास जानकारी शेयर की है। इससे लोगों की रुचि इसमें बढ़ सकती है। जी हां, आईक्यूओओ ने बताया है कि आगामी फोन की 6000mAh की बैटरी नॉन स्टॉप 17 घंटे से अधिक गेमिंग, स्ट्रीमिंग और स्क्रोलिंग की सुविधा मिलेगी। ऐसे में गेमर्स को यह फोन काफी आकर्षक लग सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी की लीक खूबियांरियलमी नार्जो 80 लाइट 5G की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 6300MediaTek Dimensity 6300
रैम-स्टोरेज8GB-256GB12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच6.7 इंच
बैटरी6000mAh6000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP32MP
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz

आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी फोन क्या Realme Narzo 80 Lite 5G को दे पाएगा टक्कर?

बता दें कि आईक्यूओओ जेड10 लाइट 5जी फोन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं, 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस आने की उम्मीद है। दूसरी ओर, Realme Narzo 80 Lite 5G को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाने की संभावना है। इसमें भी 6000mAh की बैटरी आने की चर्चा है। साथ में 15W का फास्ट चार्जर आ सकता है। रियलमी का फोन भी बजट कैटेगरी में धमाका कर सकता है। ऐसे में दोनों फोन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories