Poco F7 Pro: पोको ने बीते कुछ समय के दौरान अपने कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। मगर अभी एफ सीरीज को लेकर काफी जबरदस्त चर्चा चल रही है। पोको एफ7 प्रो को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है। अगर इसकी खूबियों की बात करें, तो इसके यूनिक फीचर्स किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं। फोन मेकर ने इसमें एबियंट लाइट सेंसर को शामिल किया है। फोन में एबियंट लाइट सेंसर फीचर होने पर यह आसपास की रोशनी को मापता है और उसी हिसाब से मोबाइल की ब्राइटनेस निर्धारित करता है। इससे फोन की बैटरी पर कम प्रेशर पड़ता है। इंटरनेट पर काफी लोग Poco F7 Pro Price तलाश रहे हैं। पोको एफ7 प्रो की कीमत फ्लगैशिप सेगमेंट के हिसाब से रखी गई है।
Poco F7 Pro को खास बनाता है एबियंट लाइट सेंसर
नए स्मार्टफोन पोको एफ7 प्रो में AI बेस्ड फेस अनलॉकिंग सिस्टम दिया गया है। यूजर्स को अपना फोन खोलने के लिए फेस डिटेक्शन की सुविधा मिलती है। इस फीचर की वजह से फोन की सुरक्षा काफी बढ़ जाती है। फोन मेकर ने इसमें 6.67 इंच की WQHD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसके साथ डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया है। कंपनी ने इस धाकड़ फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का यूज किया है।
साथ ही ग्राफिक चिप के तौर पर इसमें VisionBoost D7 चिप को जोड़ा है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस चिप की वजह से गेमर्स और मल्टीटास्किंग करने वालों को काफी आसानी होगी। Poco F7 Pro Price 449 डॉलर लगभग 38000 रुपये रखा गया है। पोको एफ7 प्रो की कीमत टॉप वेरिएंट में 42000 रुपये तक जा सकती है। यह दाम ग्लोबल मार्केट के आधार पर है।
स्पेक्स | पोको एफ7 प्रो |
चिपसेट | Snapdragon 8 Gen 3 |
स्क्रीन | 6.67 इंच |
बैटरी | 6000mAh |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 20MP |
पोको एफ7 प्रो 6000mAh की बैटरी के साथ मचाएगा तूफान!
फ्लैगशिप Poco F7 Pro फोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है। 6000mAh की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर पोको के इस फोन को काफी दमदार बनाता है। इसमें 12GB RAM के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा दी गई है। Poco F7 Pro Price इंडिया के लिए नहीं है। इंडिया के लिए पोको एफ7 प्रो की कीमत जारी नहीं की गई है। इंडिया में अभी तक इस फोन को लॉन्च नहीं किया गया है।