Home टेक Poco F7 Pro: धाकड़ परफॉर्मेंस के साथ महफिल लूट सकता है F...

Poco F7 Pro: धाकड़ परफॉर्मेंस के साथ महफिल लूट सकता है F सीरीज का Upcoming Smartphone, पूरे दिन चलेगी 6550mAh की बैटरी?

Poco F7 Pro: जानी-मानी फोन कंपनी पोको F सीरीज के Upcoming Smartphone में धाकड़ परफॉर्मेंस दे सकती है। 6550mAh की बैटरी काफी धूम-धड़ाका कर सकती है।

0
Poco F7 Pro
Photo Credit: Google

Poco F7 Pro: इस साल कई सारे दमदार स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं। इसमें पोको फोन कंपनी का नाम भी शामिल है। Upcoming Smartphone की लिस्ट में पोको एफ7 प्रो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि F सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में अलग तरह का डिजाइन देखने को मिल सकता है। फोन कंपनी पोको एक्स7 सीरीज के बाद इस धांसू मोबाइल को ढेर सारे फीचर्स से लैस करके उतार सकती है। आइए आगे जानते हैं इसकी पूरी कहानी।

Poco F7 Pro में धूम मचा सकती है 6550mAh की बैटरी

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पोको एफ7 प्रो Upcoming Smartphone में दमदार परफॉर्मेंस दी जा सकती है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर मिलने की संभावना है। मौजूदा समय में यह चिपसेट काफी शानदार खूबियों से लैस है। इसमें 16GB रैम के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।

एफ सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6550mAh की बैटरी बड़ा धमाका कर सकती है। लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी पूरे दिन आराम से चल सकती है। इसके साथ 90W का वायर्ड का फास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है।

स्पेक्सपोको एफ7 प्रो की अनुमानित जानकारी
स्क्रीन6.67 इंच
चिपसेटSnapdragon 8 Gen 3 SoC
बैटरी6550mAh
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा20MP

फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च हो सकता है पोको एफ7 प्रो

ताजा रिपोर्ट्स में यह बात निकलकर सामने आई है कि Upcoming Smartphone Poco F7 Pro में 6.67 इंच की 2K रेजॉल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल आने की आशंका है। इसमें 50MP का मेन कैमरा आने की उम्मीद है। इसके साथ 20MP का सेल्फी कैमरा धाकड़ खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है।

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को फेस्टिव सीजन के आसपास मार्केट में पेश किया जा सकता है। वहीं, इंटरनेट पर इसकी कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन को मिडरेंज सेगमेंट में 30000 रुपये के करीब उतारा जा सकता है। पोको ने इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version