Home टेक Poco F7 Ultra ने 16GB RAM, VisionBoost D7 ग्राफिक चिप के साथ...

Poco F7 Ultra ने 16GB RAM, VisionBoost D7 ग्राफिक चिप के साथ उड़ाया गर्दा, क्या 50MP लाइट फ्यूजन कैमरा फोटोग्राफर्स का बनेगा चहेता?

Poco F7 Ultra: पोको ने अपने नए फोन में 16GB RAM, VisionBoost D7 ग्राफिक चिप दी है। इसका 50MP लाइट फ्यूजन कैमरा फोटोग्राफर्स का चहेता बन सकता है।

0
Poco F7 Ultra
Photo Credit: Poco

Poco F7 Ultra: स्मार्टफोन में कैमरा आपके लिए काफी उपयोगी साबित होता है, तो पोको का नया स्मार्टफोन पोको एफ7 अल्ट्रा आपके लिए बेस्ट च्वॉइस बन सकता है। इस फोन का लुक बेहद ही आकर्षक और लुभावना रखा गया है। साथ ही इसके एडवांस फीचर्स किसी को भी कुछ ही मिनटों में अपना दीवाना बना सकते हैं।

फोन मेकर ने इस फोन में VisionBoost D7 ग्राफिक चिप का इस्तेमाल किया है। ऐसे में गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान यूजर्स को अच्छा फ्रेम रेट मिलता है। Poco F7 Ultra Price in India सामने नहीं आया है। पोको ने इस फोन को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया है। पोको एफ7 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत 599 डॉलर लगभग 51000 रुपये रखी है।

Poco F7 Ultra में मिलता है 16GB RAM के साथ डॉल्बी विजन

फोन मेकर पोको ने अपनी एफ सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एफ7 अल्ट्रा में 16GB RAM के साथ 512GB की स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस दमदार फोन को 6.67 इंच की WQHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। कंपनी ने इस फोन में 3200 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की है। पोको ने इस धांसू फ्लैगशिप मोबाइल में HDR10+ के साथ डॉल्बी विजन फीचर को भी जोड़ा है।

वहीं, अगर इसके प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें लेटेस्ट जेनरेशन वाला प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर एडवांस क्षमता के साथ यूजर्स को सुविधाजनक एक्सपीरियंस देने का काम करता है। Poco F7 Ultra Price in India की कोई जानकारी नहीं है। पोको एफ7 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत टॉप वेरिएंट 54000 रुपये निर्धारित की गई है।

स्पेक्सपोको एफ7 अल्ट्रा
चिपसेटSnapdragon 8 Elite SoC
स्क्रीन6.67 इंच
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
बैटरी5300mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+32MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

पोको एफ7 अल्ट्रा को यूनिक बनाएगा 50MP लाइट फ्यूजन कैमरा

नए नवेले Poco F7 Ultra फोन में HyperOS 2 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 5300mAh की बैटरी काफी आलीशान पावर क्षमता देती है। इसके साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। अगर आप फोन से फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यह फोन आपको लुभा सकता है। फोन के बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेंसर शामिल किए गए हैं।

इसमें 50MP लाइट फ्यूजन कैमरा फोटोग्राफर्स को आकर्षित कर सकता है। 32MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो आॉप्टिकल जूम के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। Poco F7 Ultra Price in India की फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। पोको एफ7 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत पर आने वाले समय में कुछ पता चल सकता है। मगर अभी तक कुछ भी औपचारिक नहीं है।

Exit mobile version