Home टेक Poco M7 Plus 5G: पोको का डबल धमाका, बड़ी स्क्रीन और जंबो...

Poco M7 Plus 5G: पोको का डबल धमाका, बड़ी स्क्रीन और जंबो बैटरी लुभा सकता है आपका मन, 19 अगस्त को Flipkart सेल में खरीदें जानदार स्मार्टफोन

Poco M7 Plus 5G: पोको एम7 प्लस 5जी स्मार्टफोन में यूजर्स को 2 प्रमुख फीचर्स काफी खास तरीके से शामिल किए गए हैं। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ बड़ी बैटरी देखने को मिलती है।

Poco M7 Plus 5G
Photo Credit: Google, Poco M7 Plus 5G

Poco M7 Plus 5G: पोको ने हाल ही में डबल धमाका किया है। नहीं, नहीं, पोको ने एक साथ 2 स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किए हैं। बल्कि एक ही फोन लॉन्च किया था, मगर फोन में 2 खास और प्रमुख फीचर को काफी आलीशान तरीके से पेश किया। जी हां, हम यहां पर पोको एम7 प्लस 5जी स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। पोको के इस एंट्री लेवल फोन में एक नहीं, बल्कि कई खूबियों को स्पेशल तरीके से जोड़ा गया है। यही वजह है कि काफी यूजर्स को इस फोन की पहली सेल का इंतजार है।

Poco M7 Plus 5G Price in India

कंपनी के मुताबिक, पोको एम7 प्लस 5जी की इंडिया में कीमत 12999 रुपये रखी गई है। ऐसे में 15000 रुपये से कम दाम में इस फोन को मार्केट में काफी दमदार माना जा रहा है।

Poco M7 Plus 5G Flipkart

अगर आप पोको एम7 प्लस 5जी फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि पोको एम7 प्लस 5जी की फ्लिपकार्ट सेल 19 अगस्त 2025 से स्टार्ट होगी। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसे लिस्ट किया गया है। मगर इसकी बिक्री 19 अगस्त दोपहर 12 से शुरू होगी।

Poco M7 Plus 5G AnTuTu Score

वहीं, अगर पोको एम7 प्लस 5जी फोन को गेमिंग के हिसाब से देखें, तो इसमें काफी तगड़ा अंतूतू स्कोर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, पोको एम7 प्लस 5जी का अंतूतू स्कोर 480000 से अधिक बेंचमार्क नंबर है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अंतूतू बेंचमार्क स्कोर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में भी बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकता है। इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर शामिल किया गया है। यह चिपसेट गेमर्स को बढ़िया अनुभव प्रदान कर सकता है।

स्पेक्सपोको एम7 प्लस 5जी
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6s Gen 3
रैम-स्टोरेज16GB-2TB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा8MP

पोको एम7 प्लस 5जी की दो खास खूबियां

फोन मेकर ने Poco M7 Plus 5G मोबाइल में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट दी है। इस फोन में लोगों को सिनेमैटिक व्यू अनुभव मिल सकता है। साथ ही कंपनी ने इसमें TUV ट्रिपल आई प्रोटेक्शन भी जोड़ा गया है। इसके अलावा फोन में 7000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 33W का वायर्ड फास्ट चार्जर धांसू काम करता है। कंपनी ने इसमें 18W का रिवर्स चार्जर भी जोड़ा है। ऐसे में फोन की बैटरी लंबे समय तक यूजर्स का सपोर्ट करती है।

Exit mobile version