Home टेक Poco X7 Pro Iron Man Edition: क्या पोको का धाकड़ फोन 6000mah...

Poco X7 Pro Iron Man Edition: क्या पोको का धाकड़ फोन 6000mah की बैटरी, 20MP सेल्फी कैमरे के साथ बना पाएगा लड़कियों को दीवाना?

Poco X7 Pro Iron Man Edition: पोको एक्स7 5जी फोन के खास एडिशन में 6000mah की बैटरी के साथ 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसे Flipkart पर पेश किया जा सकता है।

0
Poco X7 Pro Iron Man Edition
Photo Credit: Google

Poco X7 Pro Iron Man Edition: स्मार्टफोन बाजार में सबसे फेमस कैटेगरी बजट फोन के तहत पोको एक्स7 5जी बड़ी तैयारी के साथ दस्तक दे सकता है। इसी कड़ी में पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन का नाम भी जोड़ लीजिए। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि Poco X7 5G के साथ इस खास एडिशन को भी लाने की संभावना है। भले ही Poco X7 Pro 5G का सबको इंतजार हो। मगर इस वक्त पोको एक्स7 प्रो 5जी से ज्यादा आयरन मैन एडिशन ने सबका ध्यान खींचा हुआ है। पोको का नया फोन Flipkart पर लाया जाएगा। ऐसे में इस एडिशन को भी फ्लिपकार्ट पर लाने की संभावना है।

Poco X7 Pro Iron Man Edition की 6000mah की बैटरी पावर मचा सकती है तहलका

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन फोन को पूरे दिन आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए 6000mah की बैटरी मिल सकती है। यह फीचर Poco X7 5G में भी मिल सकता है। साथ ही पोको एक्स7 5जी में कई खास खूबियां आने की भी संभावना है। कंपनी ने बताया है कि Poco X7 Pro 5G को Flipkart पर पेश किया जाएगा। पोको एक्स7 प्रो 5जी को फ्लिपकार्ट पर कुछ डील्स के साथ उतारने की आशंका जताई जा रही है।

स्पेक्सपोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरDimensity 8400 Ultra
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा20MP

पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन का 20MP सेल्फी कैमरा लड़कियों को बना सकता है दीवाना?

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन फोन में 20MP का धमाकेदार सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें वाइड एंगल लैंस की सुविधा भी मिल सकती है। इंटरनेट पर Poco X7 5G को लेकर काफी चर्चा है। मगर पोको एक्स7 5जी फोन के साथ अब यह नया मॉडल भी नजरों में आ गया है। पोको एक्स7 प्रो 5जी में भी बढ़िया सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। Poco X7 Pro 5G में भी 20MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। Flipkart पर पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन एडिशन को कुछ छूट के साथ लाने की कई खबरें चल रही हैं। मगर फ्लिपकार्ट पर फिलहाल इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Exit mobile version