Home टेक Realme 14 Pro vs iPhone 15: डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन...

Realme 14 Pro vs iPhone 15: डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन पड़ता है किस पर भारी? जानें दोनों में से अच्छा विकल्प

Realme 14 Pro vs iPhone 15: रियलमी 14 प्रो और आईफोन 15 में से किस डिवाइस में कैमरा और बैटरी अधिक शानदार है। इस खबर में जानिए अंतर।

0
Realme 14 Pro vs iPhone 15
Realme 14 Pro vs iPhone 15 / Google

Realme 14 Pro vs iPhone 15: रियलमी इस वक्त स्मार्टफोन मार्केट का किंग बनकर बैठा है। अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। जी हां, रियलमी ने हाल ही में रियलमी 14 एक्स स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इसके बाद कंपनी रियलमी 14 प्रो सीरीज (Realme 14 Pro Series 5G) को लाने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग सीरीज को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। ऐसे में यहां जानिए क्या रियलमी 14 प्रो वेरिएंट आईफोन 15 (Realme 14 Pro vs iPhone 15) से मुकाबला कर पाएगा।

Realme 14 Pro vs iPhone 15: कैसा है डिजाइन

रियलमी 14 प्रो मॉडल में कंपनी कई तगड़े स्पेक्स देने वाली है। रियलमी के मुताबिक, इस फन का डिजाइन काफी यूनिक और बोल्ड रखा गया है। साथ ही कंपनी इस फोन को मास्टरपीस नाम दे रही है।
वहीं, दूसरी तरफ, आईफोन 15 एक प्रीमियम फोन की सूची में आता है। इसका डिजाइन दूर से देखने पर काफी लुभावना नजर आता है। एप्पल ने इसकी बैक में गोरिल्ला ग्लास दिया है। ऐसे में इसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी मजबूत है।

Realme 14 Pro vs iPhone 15: जानें कैमरा स्पेक्स

अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने बताया है कि पीछे की ओर तीन कैमरे मिल सकते हैं। गोल साइज में कैमरा सेटअप काफी आट्रैक्टिव नजर आता है। कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैशलाइट भी मिलने की संभावना है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का तीसरा कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट सेंसर आने की आशंका है।
वहीं, आईफोन 15 में बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल के साथ आता है। साथ में 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। कैमरे में ऑटोफोकस, OIS और डबल कलर एलईडी फ्लैशलाइट देखने को मिलती है। एप्पल ने इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Realme 14 Pro vs iPhone 15: किसकी परफॉर्मेंस बढ़िया

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रियलमी के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपसेट दी जा सकती है। यह प्रोसेसर 4nm तकनीक पर बेस्ड होगा। इसमें बेहतर ऑक्टाकोर स्पीड और क्लॉक स्पीड मिल सकती है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ रियलमी यूआई 6 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा।
उधर, आईफोन 15 में A16 Bionic चिप आती है। यह 3.46 गीगा स्पीड मिलती है। यह फोन भी 4nm तकनीक पर काम करता है। यह डिवाइस iOS v17 ओएस पर चलता है।

फीचर्सRealme 14 ProiPhone 15
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3 SoC A16 Bionic
डिस्प्ले6.7 इंच6.1 इंच
बैटरी4500mah3349mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP 48MP+12MP
सेल्फी कैमरा32MP12MP
रिफ्रेश रेट120hz60hz

किस ऑप्शन का करें चुनाव

जहां एक तरफ अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 14 Pro मॉडल है। इसमें 1.5K की डिस्प्ले रेज्योल्यूशन के साथ 1.6mm के एजेस मिलेंगे। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले और प्रीमियम परफेक्शन दिया जाएगा। इस फोन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
वहीं, iPhone 15 मॉडल को 2023 में लाया गया था। इसमें 5 साल का ओएस सपोर्ट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस पर विचार कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version