Monday, May 19, 2025
HomeटेकRealme 14T 5G: एमोलेड डिस्प्ले, लाइव फोटो फीचर, AI इमेजिंग टूल्स मिनटों...

Realme 14T 5G: एमोलेड डिस्प्ले, लाइव फोटो फीचर, AI इमेजिंग टूल्स मिनटों में जीत सकते हैं आपका दिल, पूरे दिन चलेगी 6000mAh की बैटरी!

Date:

Related stories

Realme 14T 5G: रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की स्क्रीन को सेगमेंट की सबसे ब्राइटेस्ट डिस्प्ले के तौर पर उतारा है। रियलमी 14टी 5जी फोन ने मिडिरेंज कैटेगरी में आकर कई मोबाइलों की टेंशन बढ़ा दी है। अगर आप फोन में गेमिंग के शौकीन हैं, तो इस फोन को नजरअंदाज करना मुश्किल हो सकता है। फोन मेकर ने इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट शामिल किया है। फोन मेकर ने इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया है।

Realme 14T 5G Specifications

फोन मेकर ने इस फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है। साथ ही 2100 निट्स की ब्राइटनेस सुपर व्यूइंग एक्सपीरियंस दे सकती है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट धूम मचा सकती है। फोन मेकर ने इसमें 180Hz का टच सैपलिंग रेट दिया है। रियलमी 14टी 5जी स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें TUV सर्टिफिकेशन मिलता है। इससे फोन को रात या अंधेरे में चलाने के दौरान आंखों पर कम असर पड़ता है। रियलमी ने इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर शामिल किया गया है।

रियलमी 14टी 5जी को खास बनाते हैं AI इमेजिंग टूल्स समेत ये फीचर्स

अगर आप किसी मिडरेंज स्मार्टफोन को खोज रहे हैं, जिसमें एआई फीचर्स भी मिलते हो, तो Realme 14T 5G पर दांव लगा सकते हैं। फोन मेकर ने इसमें लाइव फोटो फीचर, AI इमेजिंग टूल्स को जोड़ा है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है यह सिंगल चार्ज पर पूरे दिन चल सकती है। इसके साथ 45W का फास्ट चार्जर मिलता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP69 रेटिंग की सुविधा दी है।

स्पेक्सरियलमी 14टी 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 6300
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
रिफ्रेश रेट120Hz
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी6000mAh
ओएसएंड्रॉयड 15
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

Realme 14T 5G Price in India

फ्लैगशिप फीचर्स से लैस इस फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साथ ही Flipkart शॉपिंग साइट पर भी इसकी सेल चल रही है। रियलमी 14टी 5जी की इंडिया में कीमत 17999 रुपये रखी गई है। इस पर 1000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसे में इसका दाम 16999 रुपये रह जाता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories