सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकRealme 15 Pro 5G: हजारों रुपये की सेविंग के साथ मिल रहा...

Realme 15 Pro 5G: हजारों रुपये की सेविंग के साथ मिल रहा है 5% का अतिरिक्त कैशबैक, हाईटेक एआई फीचर्स बनाएंगे दीवाना; जानें धाकड़ डील

Date:

Related stories

Realme 15 Pro 5G: रियलमी के फोन्स में अब धाकड़ एआई स्पेक्स देखने को मिलते हैं। जी हां, फोन मेकर ने ग्राहकों को जरूरतों को समझते हुए अपने पावरफुल मोबाइल में कई सारे एआई फीचर्स जोड़े हैं। ऐसे में रियलमी 15 प्रो 5जी स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट साइट से बंपर छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका है। फोन पर मिल रही डील के साथ एक्सट्रा बेनिफिट भी दिया जा रहा है। इससे ग्राहकों की अच्छी बचत हो सकती है। साथ ही इसके एआई फीचर्स लोगों के डेली कामों को काफी आसान बना सकते हैं।

रियलमी 15 प्रो 5जी की कीमत क्या है?

फ्लिपकार्ट सेल में रियलमी 15 प्रो 5जी फोन को हजारों रुपये की छूट के साथ उतारा गया है। रियलमी के इस फोन को 10 फीसदी के डिस्काउंट के साथ पोस्ट किया गया है। इस फोन की असली कीमत 37999 रुपये निर्धारित की गई है। मगर इसे खरीदने के लिए 33999 रुपये चुकाने होंगे। इस तरह से आपको 4000 रुपये की बचत होगी। साथ ही 5 फीसदी का कैशबैक और 10 फीसदी तक का बैंक ऑफर भी मिल रहा है। हालांकि, इन सभी डील्स का लाभ लेने के लिए आपको फ्लिपकार्ट की सभी शर्तों को पूरा करना होगा।

Photo Credit: Flipkart

क्या रियलमी 15 प्रो वाटरप्रूफ है?

इंटरनेट पर काफी यूजर्स यह पूछ रहे हैं कि क्या रियलमी 15 प्रो वाटरप्रूफ है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि कंपनी के मुताबिक, रियलमी 15 प्रो 5जी में IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी व धूल से बचा सकती है।

क्या रियलमी 15 प्रो 5जी कर्व्ड डिस्प्ले है?

वहीं, इंटरनेट पर यूजर्स ने एक सवाल में पूछा है कि क्या रियलमी 15 प्रो 5जी में कर्व्ड डिस्प्ले है? तो कंपनी के मुताबिक, रियलमी 15 प्रो 5जी में 6.8 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट और दमदार स्क्रीन ब्राइटनेस मिलती है।

स्पेक्सरियलमी 15 प्रो 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7 Gen 4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

Realme 15 Pro 5G को स्पेशल बनाती हैं दमदार एआई खूबियां

वहीं, रियलमी 15 प्रो 5जी फोन में हाईटेक एआई फीचर्स की भरमार है। कंपनी ने इस फोन को नेक्स्ट एआई पैक के साथ उतारा है। इसमें एआई पार्टी मोड, एआई कैमरा, एआई सेल्फी कैमरा, एआई एडिट जेनी, एआई स्नैप मोड, एआई लैंडस्कैप, एआई ग्लेयर रिमूवर समेत कई अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 7000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है। वहीं, रियर पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए आगे की तरफ 50MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories